TITAN के शेयर पर जानिये क्या है आज अनिल सिंघवी की सलाह, आपका होगा फायदा
Stock Market: अगर किसी निवेशक को रिजल्ट्स के लिहाज से किसी को ट्रेड करना है तो वह अपना पुट ऑप्शन लेकर ट्रेड कर सकते हैं. अनिल सिंघवी ने टाइटन के लिए बिकवाली की सलाह दी है.
यह कुल मिलाकर 2-3 प्रतिशत नीचे जा सकता है. (जी बिजनेस)
यह कुल मिलाकर 2-3 प्रतिशत नीचे जा सकता है. (जी बिजनेस)
घड़ी बनाने वाली टाटा समूह की कंपनी टाइटन (TITAN) के नतीजे आज आएंगे. ऐसे में आज इस शेयर पर खास फोकस रहेगा. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने इस शेयर को लेकर आज शॉर्ट करने की सलाह दी है. उनकी यह सलाह रिजल्ट के आने के पहले तक के लिए ही है. यह शेयर आज 1294-1295 पर ट्रेड कर रहा है. रिजल्ट के पहले यह एक छोटा ट्रेड है. निवेशकों को उनकी सलाह है कि आप इस शेयर के लिए 1310 का स्टॉप लॉस रख सकते हैं और नीचे की तरफ 1285 और 1270 के दो छोटे टारगेट रखकर चल सकते हैं.
अनिल सिंघवी से जानिए टाइटन में कैसे कमाएं 2 हजार @AnilSinghvi_ #AajKe2000 pic.twitter.com/JJVTMvG695
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 5, 2019
उनका मानना है कि इस शेयर में 25-30 रुपये की कमजोर आती दिख रही है. यानि यह कुल मिलाकर 2-3 प्रतिशत नीचे जा सकता है. अगर किसी निवेशक को रिजल्ट्स के लिहाज से ट्रेड करना है तो वह अपना पुट ऑप्शन लेकर ट्रेड कर सकते हैं. कुल मिलाकर अनिल सिंघवी ने टाइटन के लिए बिकवाली की सलाह दी है.
10:27 AM IST