TITAN के शेयरों में क्यों आई 12 फीसदी की गिरावट, जानिए यहां
घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट का दौर जारी रहा. शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 250 अंक से ज्यादा लुढ़का और निफ्टी भी 80 अंकों से ज्यादा फिसलकर 11,500 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे गिर गया.
BSE सेंसेक्स 10.25 अंक ऊपर 38,730.82 पर बंद हुआ. (DNA)
BSE सेंसेक्स 10.25 अंक ऊपर 38,730.82 पर बंद हुआ. (DNA)
घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट का दौर जारी रहा. शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 250 अंक से ज्यादा लुढ़का और निफ्टी भी 80 अंकों से ज्यादा फिसलकर 11,500 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे गिर गया.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) सुबह 9.31 बजे पिछले सत्र से 141.41 अंकों यानी 0.37 फीसदी लुढ़ककर 38579.16 पर कारोबार कर रहा था. इससे पहले सेंसेक्स 250 अंक से ज्यादा लुढ़क कर 38,466.74 पर आ गया. हालांकि सत्र के आरंभ में सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले मजबूती के साथ 38,754.47 पर खुला. BSE सेंसेक्स 10.25 अंक ऊपर 38,730.82 पर बंद हुआ.
Titan का शेयर गिरा
आज जिन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट आई उनमें Titan का शेयर शामिल है. इसके स्टॉक में 11 साल में सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है.
'जी बिजनेस' की रिसर्च टीम की सदस्य देवांशी ने बताया कि शेयरों में करीब 12 प्रतिशत की गिरावट आई है. कंपनी को ज्वेलरी सेगमेंट से सबसे ज्यादा आय होती है. कंपनी के शेयर 2 माह के निचले स्तर पर हैं.
TRENDING NOW
Q1 के ऑपरेटिंग आंकड़ों से बाजार निराश
देवांशी ने बताया कि कंपनी के Q1 के ऑपरेटिंग आंकड़ों से बाजार निराश है. इस तिमाही में ज्वेलरी सेगमेंट में 13 फीसदी की ग्रोथ देखी गई है. घड़ी सेगमेंट में 19 प्रतिशत की ग्रोथ है. TCS से कंपनी को बड़ा ऑर्डर प्राप्त हुआ है. ग्रोथ में कमी सोने के दाम बढ़ने और मांग में कमी से आई है.
आईवेयर सेगमेंट में 13 फीसदी ग्रोथ
देवांशी ने बताया कि आईवेयर सेगमेंट में 13 फीसदी ग्रोथ दिखी है. कंपनी ने पहली तिमाही में 27 नए स्टोर खोले हैं. सोने की कीमतों के चढ़ने के कारण ग्रोथ को ज्यादा धक्का लगा है.
देखिए क्यों फीकी पड़ी #Titan की चमक?@devanshiashar @AnilSinghviZEE pic.twitter.com/mxlb3Hk6zb
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 9, 2019
क्या कहते हैं ब्रोकरेज हाउस
क्रेडिट सुइस ने टाइटन की रेटिंग डाउनग्रेड कर दी है. उसने 1250 रुपए का टार्गेट दिया है. वहीं मॉर्गन स्टैनली ने 1300 रुपए का टार्गेट दिया है जबकि मैक्वायरी ने 1294 रुपए का लक्ष्य रखा है. मैक्वायरी का मानना है कि नए स्टोर खोलने से उनकी ग्रोथ सुधरेगी.
04:27 PM IST