Theme Stocks: 'कम्पाउंडर्स क्लब' में शामिल करें ये 4 क्वालिटी शेयर, 1 साल में मिल सकता है 53% तक का तगड़ा रिटर्न
SID Ki SIP: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) की इस बार की थीम कम्पाउंडर्स क्लब (COMPOUNDERS CLUB) है और इसमें 4 क्वालिटी शेयर Minda Industries, Persistent Systems, Navin Fluorine और Garware Technical Fibres हैं.
Theme Stocks to Buy: शेयर बाजार (Share Market) में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश बेहतर रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वालिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम कम्पाउंडर्स क्लब (COMPOUNDERS CLUB) है और इसमें 4 क्वालिटी शेयर Minda Industries, Persistent Systems, Navin Fluorine और Garware Technical Fibres को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. इन स्टॉक्स में 53 फीसदी तक की तेजी आने की उम्मीद है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
'कम्पाउंडर्स क्लब' थीम क्यों चुना?
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है कि आज की थीम कम्पाउंडर्स क्लब है. ऐसी मिडकैप कंपनियां, जो लगातार सालों से कम्पाउंडिंग रिटर्न दे रही हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इन कंपनियों की आय और मुनाफा दोनों ही कम्पाउंडिंग में बढ़ रहे हैं. अनिश्चितता के समय में इनका अप्रोच काफी सधा है. कॉरपोरेट प्रॉफिट टू जीडीपी आज 10 साल के हाई (4.3 फीसदी) पर है. यहां से अभी कॉरपोरेट की प्रॉफिटेबिलिटी और बढ़ेगी. ऐसे में निवेशकों को कम्पांउडिंग स्टॉक्स पर ध्यान देना चाहिए.
लगातार मजबूत प्रदर्शन करने वाली कंपनियों पर कंपाउंडर्स क्लब की नजर है. निवेशकों की नजर लंबी अवधि के फायदों पर होनी चाहिए. आगे कंपनियों का मुनाफा बढ़ने की उम्मीद है. बेहतर फंडामेंटल वाली कंपनियों में निवेश बनाएं रखें. अच्छी क्वालिटी वाले शेयरों में कंपाउंडिंग से ज्यादा फायदा होता है.
ये 4 शेयर कराएंगे तगड़ा मुनाफा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Minda Industries
लक्ष्य: 1106 रु
रिटर्न (1 साल): 14%
एलोकेशन: 30%
Persistent Systems
लक्ष्य: 4980 रु
रिटर्न (1 साल): 53%
एलोकेशन: 30%
Navin Fluorine
लक्ष्य: 4700 रु
रिटर्न (1 साल): 25%
एलोकेशन: 20%
Garware Technical Fibres
लक्ष्य: 3776
रिटर्न (1 साल): 20%
एलोकेशन: 20%
📺📝📊जानिए निवेश के लिए कंपनियां जिनका क्षमता विस्तार पर है फोकस..
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 6, 2022
थीम के हिसाब से किस शेयर में करें कितना एलोकेशन?
पोर्टफोलियो बनाने का शानदार मौका...
देखिए SID की SIP - Siddharth Investment Portfolio#SIDKiSIP | @AnilSinghvi_ | @s_sedani05 #StockInFocus | #StocksToBuy pic.twitter.com/QkLggiKT6Y
10:47 AM IST