Theme Stocks: 'उमंग उत्सव' इन 4 शेयरों में भरेगा जोश, 1 साल में 17% तक रिटर्न के लिए लगा सकते हैं दांव
SID KI SIP: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते उमंग उत्सव (Umang Utsav) थीम लेकर आए हैं. उन्होंने इसमें 4 क्वालिटी शेयर AB Fashion, Dixon Technologies, Polycab India और Berger Paints को शामिल किया है.
Theme Stocks to Buy: शेयर बाजार (Share Market) में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश बेहतर रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वालिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम उमंग उत्सव (Umang Utsav) है और इसमें 4 क्वालिटी शेयर AB Fashion, Dixon Technologies, Polycab India और Berger Paints को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. इन स्टॉक्स में 17 फीसदी तक की तेजी आने की उम्मीद है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
'उमंग उत्सव' थीम क्यों चुना?
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है कि आज की थीम है 'उमंग उत्सव'. नवरात्रि, दशहरा, दीवाली त्योहारों का सीजन आ गया है. उमंग उत्सव के समय में फेस्टिव सीजन की सेल बंपर होगी. उनका कहना है कि इस साल त्योहारों में रिटेलरों की बिक्री शानदार रहने का अनुमान है. बिक्री प्री-कोविड लेवल से ज्यादा पहुंच सकती है. ऐसा अनुमान हे कि त्योहारी सीजन में लोग $32 अरब से ज्यादा खर्च कर सकते हैं. ऑनलाइन खरीदारी का ज्यादा जोर दिख सकता है. अगस्त-दिसंबर में होने वाली स्पेंडिंग का अर्थव्यवस्था पर बड़ा असर होगा.
SID की SIP: 'उमंग उत्सव'
AB Fashion
TRENDING NOW
लक्ष्य ₹358
रिटर्न (1 साल) 13%
एलोकेशन 25%
Dixon Technologies
लक्ष्य ₹4582
रिटर्न (1 साल) 10%
एलोकेशन 25%
Polycab India
लक्ष्य ₹2755
रिटर्न (1 साल) 10%
एलोकेशन 25%
Berger Paints
लक्ष्य ₹732
रिटर्न (1 साल) 17%
एलोकेशन 25%
📺📝📊जानिए निवेश के लिए कंपनियां जिनका क्षमता विस्तार पर है फोकस..
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 27, 2022
थीम के हिसाब से किस शेयर में करें कितना एलोकेशन?
पोर्टफोलियो बनाने का शानदार मौका...
देखिए SID की SIP- Siddharth Investment Portfolio#SIDKiSIP | @AnilSinghvi_ | @s_sedani05
#StockInFocus | #StocksToBuy pic.twitter.com/UtQTM6y6Vg
12:53 PM IST