शेयर चुनने का सॉलिड फॉर्मूला, जानिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का 'गुरु मंत्र'
Teachers Day 2022: टीचर्स डे के मौके पर मार्केट गुरु और जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने बाजार में सही शेयर चुनने का 'गुरु मंत्र' दिया है.
Teachers Day 2022: शेयर बाजार के जरिए हर कोई तगड़ा मुनाफा कमाना चाहता है. लेकिन, बाजार की अनिश्चितता, जोखिम को देखते हुए ज्यादातर लोग पांव पीछे खींच लेते हैं. दरअसल, बाजार में निवेश शुरू करने से पहले असल समस्या यह आती है कि सही शेयर कैसे चुना जाए. क्या ऐसा कोई सॉलिड फॉर्मूला है, जिसके जरिए दमदार शेयर चुने जा सकते हैं. टीचर्स डे के मौके पर मार्केट गुरु और जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने बाजार में सही शेयर चुनने का 'गुरु मंत्र' दिया है.
पार्टनर बनने की सोचें
अनिल सिंघवी कहते हैं, जब भी आप शेयर खरीद रहे हों ये मत सोचिये कि आप शेयर खरीद रहे हो, आप ये सोचो कि पार्टनर बन रहा हूं. जैसेकि, कोई एफएमसीजी कंपनी कोई प्रोडक्ट बना कर बेचती है, उसमें 1 फीसदी का ही पार्टनर हूं या 100 शेयर का हूं. भले ही मार्केट में कंपनी के 10 करोड़ शेयर हैं और आपके पास 100 है. लेकिन, आप हो तो पार्टनर ही. पार्टनरशिप तो आप रोज-रोज नहीं करते या रोज-रोज नहीं तोड़ते. सुबह-शाम शेयर भले खरीदो-बेचो. लेकिन, जब आप पार्टनरशिप करते हैं, तो सोचते हैं, कि जिंदगी भर चले और मेरे बच्चे भी मेरे बाद उसको आगे बढ़ाए. इसका मतलब कि जब भी आप किसी बिजनेस में पार्टनर बनकर पैसा लगाने की सोचते हो, तो अपने आप आपका अप्रोच लॉन्ग टर्म का हो जाता है.
कंपनी आगे भी चलती रहे, देखना जरूरी
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है, एक और अहम बात है कि जिस कंपनी में आप पैसा लगाने की सोच रहे हैं, क्या वह 10 साल, 15 साल बाद आपको मिलेगी. यानी, कंपनी चलती रहेगी कि नहीं. ये बिजनेस ऐसा तो नहीं कि 15 साल बाद खत्म हो जाएगा या मैनेजमेंट का क्या होगा. कहने का मतलब कि आप अपने बाद अपनी अगली पीढ़ी के लिए इस शेयर को खरीद सकते हैं, अगर सोच के साथ आप पैसा लगा रहे हैं, तो उसमें पैसा पक्का बनेगा. बहुत ज्यादा पैसा बनेगा. इसमें न केवल आपके बच्चों के लिए बल्कि आपका भी पैसा बन जाएगा. यानी, आपको लंबी अवधि के नजरिए से सोचना चाहिए.
TRENDING NOW
👨🏫#TeachersDay2022
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 5, 2022
✍️शेयर चुनने का सॉलिड फॉर्मूला...
पोर्टफोलियो बनाते वक्त इन चीजों का रखें ख्याल...
शेयर मार्केट में अनिल सिंघवी के 'गुरु मंत्र'!
जानिए अनिल सिंघवी से...
देखिए LIVE👉https://t.co/WKZhHt4AB8@AnilSinghvi_ @deepdbhandari #StockMarket pic.twitter.com/LBwokK2CQI
अनिल सिंघवी के गुरु मंत्र
- क्या 15 साल बाद भी कंपनी चलती रहेगी, देखना जरूरी है.
- शेयर खरीदेंगे आप, फायदा अगली पीढ़ी को मिलेगा.
- पैसा कमाने के लिए नहीं, कंपनी पार्टनर बनने के लिए शेयर खरीदें.
02:26 PM IST