बीते हफ्ते सेंसेक्स 373 अंक फिसला; TCS, HDFC Bank के निवेशकों को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान
लगातार चौथे हफ्ते शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स में 373 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. बीते हफ्ते TCS और HDFC Bank का मार्केट कैप सबसे ज्यादा घटा. जानिए टॉप-10 कंपनियों का क्या हाल है.
सेंसेक्स और निफ्टी में बीते हफ्ते 0.6 फीसदी की गिरावट रही. सेंसेक्स 373 अंकों की गिरावट के साथ 64948 और निफ्टी 19310 अंकों पर बंद हुआ. बाजार का रुख कमजोर हो गया है. पिछले चार हफ्ते से लगातार यह गिरावट के साथ बंद हो रहा है. बीते हफ्ते सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों के मार्केट कैप में सामूहिक रूप से 80200 करोड़ रुपए की गिरावट आई. सबसे ज्यादा घाटा HDFC Bank और TCS के निवेशकों को हुआ.
TCS, HDFC Bank का मार्केट कैप कितना घटा?
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का मार्केट कैप 29895 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ 12,32,240.44 करोड़ रुपए हो गया. HDFC Bank का मार्केट कैप 19664 करोड़ रुपए घटकर 12,02,728.20 करोड़ रुपए रहा. HDFC Bank का शेयर 1590 रुपए पर बंद हुआ. बीते हफ्ते इसमें 1.73 फीसदी और एक महीने में 5.17 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. TCS का शेयर बीते हफ्ते 3367 रुपए पर बंद हुआ. बीते हफ्ते इसमें 2.37 फीसदी और एक महीने में 3.71 फीसदी की गिरावट आई है.
Top-10 में 7 कंपनियों का मार्केट कैप घटा
Top-10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर और इंफोसिस का बाजार मूल्यांकन बढ़ा, जबकि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस के मूल्यांकन में गिरावट हुई.
Reliance सबसे मूल्यवान कंपनी
TRENDING NOW
हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 12,347.1 करोड़ रुपए बढ़ा. इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 6,972.87 करोड़ रुपए बढ़कर 5,76,379.26 करोड़ रुपए और रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 5,886.09 करोड़ रुपए बढ़कर 17,29,764.68 करोड़ रुपए हो गया. शीर्ष 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे मूल्यवान कंपनी रही.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:46 PM IST