Stocks to buy: इस सप्ताह Tata Steel, सन फार्मा, रेणुका शुगर समेत इन पांच कंपनियों में कमाई के मौके
Stocks to buy: आईआईएफएल सिक्यॉरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने आईटीसी, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा और रेणुका शुगर में खरीदारी की सलाह दी है. टाटा स्टील का शेयर इस समय चर्चा में है.
Stocks to buy: बीते सप्ताह फेडरल रिजर्व ने इंट्रेस्ट रेट में लगातार तीसरी बार 75 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की. माना जा रहा है कि महंगाई को काबू में लाने के लिए अभी फेड की तरफ से अग्रेसिव रुख कायम रहेगा. इसी वजह से बाजार में भारी करेक्शन आया. निफ्टी में 1.16 फीसदी तो निफ्टी बैंक में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई. फॉरन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने 4361 करोड़ की बिकवाली की, जबकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने 1137 करोड़ की खरीदारी की.
ICICI Bank के लिए टार्गेट प्राइस 920 रुपए
IIFL Securities ने अगले सप्ताह के लिए पांच शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने अगले सप्ताह के लिए ICICI Bank में खरीदारी की सलाह दी है. टार्गेट प्राइस 920 रुपए का रखा गया है. बीते सप्ताह यह शेयर 882 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. बीते सप्ताह इस शेयर में करीब 3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
Tata Steel के लिए टार्गेट प्राइस 115 रुपए
अगले सप्ताह Tata Steel में भी खरीदारी की सलाह दी है. इसके लिए टार्गेट प्राइस 115 रुपए रखा गया है. बीते सप्ताह यह शेयर 104 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. टाटा स्टील का शेयर अभी चर्चा में है. सात सब्सिडियरीज कंपनियों के विलय की मंजूरी मिल गई है. बीते सप्ताह इस शेयर में मामूली गिरावट दर्ज की गई है.
Renuka Sugar के लिए टार्गेट प्राइस 70 रुपए
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Renuka Sugar में भी खरीदारी की सलाह दी गई है. इसके लिए टार्गेट प्राइस 70 रुपए रुपए रखा गया है. बीते सप्ताह यह शेयर 58 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. एक सप्ताह में इस शेयर में 16 फीसदी, एक महीने में 26 फीसदी और तीन महीने में 28 फीसदी का उछाल आया है. यह एक एग्रीकल्चर और बायोफ्यूल कंपनी है. यह दुनिया की बड़ी शुगर प्रोड्यूसर और शुगर रिफाइनर में एक है.
सन फार्मा के लिए टार्गेट प्राइस 955 रुपए
Sun Pharma के लिए अगले सप्ताह का लक्ष्य 955 रुपए का रखा गया है. बीते सप्ताह इस शेयर 921 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. एक सप्ताह में इस शेयर में 6.11 फीसदी का उछाल आया है. 19 सितंबर को शेयर का दाम 860 रुपए के करीब था. इसके बाद से ही इसमें तेजी देखने को मिल रही है. 5 दिनों यह शेयर 860 रुपए से 921 रुपये तक का सफर तय किया है. 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 967 रुपए और न्यूनतम स्तर 734 रुपए है.
आईटीसी का टार्गेट प्राइस 360 रुपए
ITC शेयर के लिए टार्गेट प्राइस 360 रुपए का रखा गया है. बीते सप्ताह यह शेयर 346 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. एक सप्ताह में इस शेयर में 4.56 फीसदी और एक महीने में 9.65 फीसदी का उछाल आया है. पिछले तीन महीने में 30 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. आईटीसी का शेयर इस समय पांच सालों के उच्चतम स्तर पर है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:28 PM IST