Tata Group के इन 2 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज का दांव, 1 साल में मिल सकता है 39% तक का तगड़ा रिटर्न
Tata Group Stocks: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने अपने टॉप रिसर्च आइडिया में इंडियन होटल्स और टाटा कंज्यूमर स्टॉक्स को शामिल किया है.
Tata Group Stocks: जियोपॉलिटिकल टेंशन के चलते घरेलू बाजार में भी भारी गिरावट देखी जा रही है. सोमवार को शेयर बाजार 3 फीसदी तक टूट गए. इस बीच अगर किसी क्वालिटी स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहते हैं, तो टाटा ग्रुप (Tata Group) की दो कंपनियों इंडियन होटल्स (The Indian Hotels Company Limited) और टाटा कंज्यूमर (Tata Consumer Products Limited) के शेयरों पर दांव लगा सकते हैं. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने अपने टॉप रिसर्च आइडिया में इन स्टॉक्स को शामिल किया है. इनमें ब्रोकरेज ने एक साल से ज्यादा समय के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है.
Indian Hotels: 265 रुपये का टारगेट
मोतीलाल ओसवाल ने अपने टॉप रिसर्च आइडिया में इंडियन होटल्स पर दांव लगाया है. ब्रोकरेज ने 265 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'बाय' (BUY on Indian Hotels) रेटिंग दी है. साथ ही टाइम फ्रेम एक साल से ज्यादा का रखा है. 6 मार्च 2022 को इंडियन होटल्स का शेयर भाव ट्रेडिंग सेशन के दौरान 191 रुपये के आसपास रहा. इस तरह करंट प्राइस से आगे निवेशकों को प्रति शेयर करीब 42 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. बीते एक साल की बात करें, तो इस शेयर में करीब 47 फीसदी की तेजी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Tata Consumer: 910 रुपये का टारगेट
मोतीलाल ओसवाल ने अपने टॉप रिसर्च आइडिया में टाटा कंज्यूमर को भी शामिल किया है. ब्रोकरेज हाउस ने 910 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'बाय' (BUY on Tata Consumer) रेटिंग दी है. साथ ही टाइम फ्रेम एक साल से ज्यादा का रखा है. 6 मार्च 2022 को टाटा कंज्यूमर का शेयर भाव ट्रेडिंग सेशन के दौरान 670 रुपये के आसपास रहा. इस तरह करंट प्राइस से आगे निवेशकों को प्रति शेयर करीब 36 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. बीते एक साल की बात करें, तो इस शेयर में महज 8 फीसदी की तेजी रही है.
(Disclaimer: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. यह जी बिजनेस के विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)
03:17 PM IST