Tata Group के इस ऑटो शेयर में बनेगा अच्छा पैसा! Q1 नतीजों के बाद ब्रोकरेज लगा रहे हैं दांव, चेक करें टारगेट
Tata Group Stock: ब्रोकरेज हाउस टाटा मोटर्स के स्टॉक पर बुलिश हैं और करंट लेवल पर खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. टाटा मोटर्स बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल है.
Tata Motors बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल है.
Tata Motors बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल है.
Tata Group Stock: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने जून 2022 तिमाही (Q1FY23) के नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे हैं. कंपनी का घाटा बढ़कर 5,000 करोड़ रुपये के पार चला गया. हालांकि, कंपनी की इनकम में इजाफा हुआ है. गुरुवार 28 जुलाई के शुरुआती कारोबारी सेशन में टाटा मोटर्स के शेयर में 1.5 फीसदी की गिरावट देखी गई. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस टाटा मोटर्स के स्टॉक पर बुलिश हैं और करंट लेवल पर खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. बीते एक साल में टाटा मोटर्स के स्टॉक में करीब 54 फीसदी का उछाल आ चुका है. टाटा मोटर्स बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल है. झुनझुनवाला की कंपनी में होल्डिंग 1.09 फीसदी है.
Tata Motors: क्या है ब्रोकरेज की राय?
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली ने टाटा मोटर्स पर 'ओवरवेट' की रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 530 रुपये रखा है. वहीं, नोमुरा ने टाटा ग्रुप के ऑटो शेयर पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है. साथ ही टारगेट प्राइस 471 से बढ़ाकर 520 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि नतीजे उम्मीद से कमजोर रहे हैं. डीलिवरेजिंग स्टॉक के लिए अहम है. मीडियम और हैवी कॉमर्शियल व्हीकलस (M&HCV) की रिकवरी ट्रैक पर है. पैसेंजर व्हीकल्स (PVs) में आगे और तेजी आएगी. वहीं, चिप सप्लाई बेहतर होने से JLR को फायदा होगा.
जेपी मॉर्गन ने टाटा मोटर्स पर 'ओवरवेट' की रेटिंग दी है. टारगेट प्राइस 525 रुपये रखा है. जबकि, जेफरीज भी इस ऑटो शेयर पर बुलिश है और खरीदारी की राय बनाए रखी है. टारगेट 540 रुपये प्रति शेयर रखा है. एडलवाइज सिक्युरिटीज ने भी टाटा मोटर्स पर 514 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह दी है. वहीं, मोतीलाल ओसवाल ने भी इस ऑटो शेयर पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है. टारगेट 520 रुपये प्रति शेयर रखा है. 27 जुलाई 2022 को टाटा मोटर्स का शेयर 444 रुपये पर बंद हुआ था.
Tata Motors: कैसे रहे Q1 नतीजे
TRENDING NOW
टाटा मोटर्स लिमिटेड का अप्रैल-जून 2022 तिमाही के दौरान घाटा बढ़कर 5,003 करोड़ रुपये हो गया. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 4,451 करोड़ का घाटा हुआ था. हालांकि, जून तिमाही के दौरान टाटा मोटर्स का आय 8.3 फीसदी बढ़कर 71,935 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 66,406 करोड़ रुपये था. सालाना आधार पर पहली तिमाही में कंपनी का एबिटडा 5512 करोड़ रुपये से घटकर 5323 करोड़ रुपये पर आ गया.
टाटा मोटर्स की ब्रिटिश यूनिट जगुआर लैंड रोवर (JLR) की बिक्री में सालाना आधार पर 11.3 फीसदी की गिरावट आई है. जून तिमाही में JLR की रिटेल सेल्स 78,825 यूनिट रही, जो मार्च तिमाही की तुलना में फ्लैट है. वहीं, एक साल पहले की तिमाही की तुलना में 37 फीसदी कम है.
Tata Motors में 1.09% होल्डिंग
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध Tata Motors के जून 2022 तिमाही (Q1FY23) के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला ने कंपनी में होल्डिंग घटाकर 1.09 फीसदी (3,62,50,000 इक्विटी शेयर) कर ली है. मार्च 2022 तिमाही में झुनझुनवाला की होल्डिंग 1.18 फीसदी (3,92,50,000 इक्विटी शेयर) थी. इस तरह उन्होंने कंपनी में 30 लाख शेयर बेचे हैं. राकेश झुनझुनवाला ने टाटा मोटर्स लिमिटेड में पर्सनल कैपेसिटी में निवेश किया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:35 PM IST