इंट्राडे में मोटा मुनाफा दिला सकते हैं ये Super 6 Stocks, पोर्टफोलियो में कर सकते हैं शामिल
Super 6 Stocks: ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने 6 सुपर स्टॉक्स निकाले हैं, जिनपर उनसे जुड़ी खबरों का असर देखने को मिल सकता है.
Super 6 Stocks: शेयर बाजार में अर्निंग सीजन का चल रहा है. ऐसे में कई शेयरों में हलचल देख सकते है. शेयर बाजार एक ऐसी जगह है, जहां मोटा पैसा कमाने के लिए निवेशक शेयरों को खरीदता है और मुनाफा कमाने के बाद शेयरों को बेच देता है. ऐसे में किन शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है और कहां पर पैसा लगाने से मुनाफा कमाया जा सकता है. ऐसे शेयरों की लिस्ट जरूर देख लेनी चाहिए. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने 6 सुपर स्टॉक्स निकाले हैं, जिनपर उनसे जुड़ी खबरों का असर देखने को मिल सकता है. इसलिए आप ऐसी जगह पैसा लगाए जहां आपका पैसा सुरक्षित रहे और आपको अच्छा मुनाफा भी मिल सकें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आज के Super 6 Stocks
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Tata Consumers
अनुमान के मुताबिक कंपनी के तिमाही नतीजे
रेवेन्यू - 3175.4 करोड़ रुपए, 4.5 फीसदी की तेजी
EBITDA - 444.3 करोड़ रुपए, 48 फीसदी की तेजी
मार्जिन - 14%
मुनाफा - 239 करोड़ रुपए, 3.2 गुना बढ़ा
6.05 प्रति शेयर का डिविडेंड का ऐलान किया
Havells
कंपनी ने अनुमान के मुताबिक नतीजे पेश किए
रेवेन्यू - 4417 करोड़ रुपए, 33 फीसदी की तेजी
EBITDA - 521 करोड़ रुपए, 3% की तेजी
मार्जिन - 12%
PAT - 353 करोड़ रुपए, 17% की तेजी
Rain IndA
कंपनी ने अच्छे नतीजे पेश किए
रेवेन्यू - 4437 करोड़ रुपए, 48 फीसदी की तेजी
EBITDA - 792 करोड़ रुपए, 34% की तेजी
मार्जिन - 18%
PAT - 277 करोड़ रुपए, 34% की तेजी
Deepak Nitrite
अनुमान से अच्छे नतीजे पेश किए
रेवेन्यू - 1872 करोड़ रुपए, 28% की तेजी
EBITDA - 410 करोड़ रुपए, 10% की गिरावट
मार्जिन - 22%
PAT - 267 करोड़ रुपए, 12% की गिरावट
Matrimony.com Ltd
12 मई को बोर्ड बैठक में इक्विटी शेयर बायबैक पर विचार
J.Kumar Infra
अबेकस ग्रोथ फंड ने 225.1 रुपए प्रति शेयर के भाव पर 20 लाख शेयर खरीदे
बालगोपाल कमर्शियल ने 225.1 रुपए प्रति शेयर के भाव पर 5.80 लाख शेयर खरीदे
Intellect stock broking ने 225.1 रुपए प्रति शेयर के भाव पर 5.75 लाख शेयर खरीदे
Allied commodities ने 225.1 रुपए प्रति शेयर के भाव पर 8.50 लाख शेयर बेचे
09:11 AM IST