इंट्राडे में मोटा मुनाफा कमाकर दे सकते हैं ये Super 6 Stocks, निवेशकों के लिए तैयार है लिस्ट
Super 6 Stocks: ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने 6 सुपर स्टॉक्स निकाले हैं, जिनपर उनसे जुड़ी खबरों का असर देखने को मिल सकता है.
Super 6 Stocks: शेयर बाजार में अर्निंग सीजन का चल रहा है. ऐसे में कई शेयरों में हलचल देख सकते है. शेयर बाजार एक ऐसी जगह है, जहां मोटा पैसा कमाने के लिए निवेशक शेयरों को खरीदता है और मुनाफा कमाने के बाद शेयरों को बेच देता है. ऐसे में किन शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है और कहां पर पैसा लगाने से मुनाफा कमाया जा सकता है. ऐसे शेयरों की लिस्ट जरूर देख लेनी चाहिए. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने 6 सुपर स्टॉक्स निकाले हैं, जिनपर उनसे जुड़ी खबरों का असर देखने को मिल सकता है. इसलिए आप ऐसी जगह पैसा लगाए जहां आपका पैसा सुरक्षित रहे और आपको अच्छा मुनाफा भी मिल सकें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
MCX
कंपनी ने मिले जुले नतीजे पेश किए
रेवेन्यू - 106 करोड़ रुपए, 9.3 फीसदी की तेजी
EBITDA - 52.8 करोड़ रुपए, 20% की तेजी
मार्जिन - 49.8%
मुनाफा - 36.5 करोड़ रुपए, 4.9% की गिरावट
17.4 रुपए प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया
Raymond
कंपनी ने अच्छे नतीजे पेश किए
रेवेन्यू - 1958 करोड़ रुपए, 43.2% की तेजी
EBITDA - 284 करोड़ रुपए, 80.9% की तेजी
मार्जिन - 14.5%
मुनाफा - 265 करोड़ रुपए, 356.9% की तेजी
3 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का एलान
VIP Industries
अच्छे नतीजे, घाटे से मुनाफे में आई कंपनी
रेवेन्यू - 356 करोड़ रुपए, 46.5% की तेजी
EBITDA - 32.8 करोड़ रुपए, 893.9% की तेजी
मार्जिन - 9.2%
मुनाफा - 12 करोड़ रुपए
ONGC
सरकार ने पवन हंस हेलीकाप्टर में हिस्सा बिक्री को होल्ड पर डाला
बिड जीतने वाले consortuim में Almas ग्लोबल के खिलाफ NCLT के ऑर्डर को examine कर रही है सरकार
KEC International
विभिन्न कारोबारों के अंतर्गत `1147 करोड़ के नए ऑर्डर जीते
T&D, Railways, Civil और Cables से जुड़े ऑर्डर
SJVN
नेपाल में 490 MW अरुण 4 हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के लिए MoU साइन किया
प्रोजेक्ट्स पर कुल खर्च `4900 करोड़ संभव
09:10 AM IST