Stocks in News: खबरों और तिमाही नतीजों से इन शेयरों में दिख सकता है उछाल, पैसा लगाने से पहले लिस्ट देखें
Stocks in News: आज शेयर बाजार में खरीदारी करने से पहले खबरों वाले शेयरों के बारे में जान लें. खबरों के लिहाज और तिमाही नतीजोें की वजह से इन शेयरों में दमदार उछाल देखने को मिल सकता है.
Stocks in News: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियां मार्च तिमाही के नतीजे पेश कर रही हैं. ऐसे में उन शेयरों पर भी खासा फोकस रहता है. अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख ले. शेयर बाजार (Share Market) में इंट्राडे ट्रेडिंग भी होती है, जहां निवेशक ट्रेडिंग सेशन के दौरान ही शेयरों को खरीदता और बेचता है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं और दमदार कमाई करना चाहते हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लें. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आज ये रहेंगे ट्रिगर्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ONGC ने अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किए हैं. कंपनी के मुनाफे में 1.1 फीसदी की तेजी और आय में 21.2 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है.
JSW Steel के नतीजों की बात करें तो कंपनी के मुनाफे में 23 फीसदी की गिरावट है और आय में 77 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
M&M के नतीजे अनुमान से बेहतर दिखाई दिए हैं. मुनाफे में 427 फीसदी की तेजी देखने को मिली है और आय में 28.2 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
Citi Union Bank के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं. मुनाफे में 87 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है और NII 16.8 फीसदी रहा है.
United Spirits के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं. कंपनी के एडजेटेस्ड मुनाफे में 27 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है और आय में 10 फीसदी की तेजी है.
Glenmark Pharma के नतीजे अनुमान से कमजोर आते दिखाई दिए हैं. मुनाफे में 34 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है और आय में 5.6 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है.
Info Edge के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे. मुनाफे में 64 फीसदी की तेजी देखने को मिली और आय में 9.6 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. मार्जिन में गिरावट है.
Sun Pharma, IRCTC, Jubilant Food समेत कई कंपनियां अपने तिमाही नतीजे पेश करेंगी.
Ethos Ltd की आज लिस्टिंग होगी.
LIC के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. नतीजे और डिविडेंड के लिए आज बोर्ड की बैठक है.
Brightcom Group के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. 80.716 करोड़ बोनस शेयर आज लिस्ट होंगे.
JSW Energy के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. आज कंपनी 2 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड की एक्स डेट है.
08:05 AM IST