Intraday में Action के लिए बिल्कुल तैयार हैं ये स्टॉक्स, देखें खबरों वाले शेयरों की पूरी लिस्ट
Stocks In News: शेयर बाजार में आज जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. क्योंकि ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेत भी मिलेजुले नजर आ रहे हैं. डॉलर इंडेक्स में उछाल दर्ज की जा रही है.
Stocks In News: शेयर बाजार में आज जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. क्योंकि ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेत भी मिलेजुले नजर आ रहे हैं. डॉलर इंडेक्स में उछाल दर्ज की जा रही है. FED ने भी रेट हाइक के संकेत दिए हैं. इससे शेयर बाजार में हलचल तेज रहेगी. कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में खबरों के चलते चुनिंदा शेयर फोकस में रहने वाले हैं. इसके Wipro, Bajaj Auto, Bajaj Finance समेत अन्य स्टॉक्स शामिल हैं. इसके अलावा निवेश के लिए आज 3 IPO खुले हैं.
आधार-PAN लिंक करने का आखिरी दिन
- Wipro: Buyback to Close (Issue Period: 22 to 30th June 2023, Size: 26.96 Cr, Price: Rs 445)
- Aditya Birla Capital: -बोर्ड बैठक में QIP के इश्यू प्राइस की मंजूरी पर विचार
- Central Bank of India - बोर्ड बैठक में पूंजी जुटाने पर विचार
- Amrutanjan Health Care-बोर्ड बैठक में बायबैक प्रस्ताव पर विचार
- Radiant Cash Management: Pre- IPO Lock In ending
Ex- Date
- Bajaj Auto- Final Dividend Rs 140
- Bajaj Finance -Final Dividend Rs 30
- Escorts Kubota - Final Dividend Rs 7
- Bank Of Baroda- Dividend Rs 5.5
- Can Fin Homes- Final Dividend Rs 2
PKH Ventures – IPO opens today
Period: 30th June to 4th July
Price: 140-148 per share
Lot Size: 100 shares
Issue Size - `379 cr (Fresh issue: 270 cr ++ OFS of 109 cr)
IdeaForge Technology (Day 3 Update)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
QIB 38.151x
NIB 63.94x
RETAIL 64.41x
EMPLOYEES 63.98x
TOTAL 50x
Cyient DLM (Day 2 Update)
QIB 0.91x
NIB 11.2x
RETAIL 23.98x
EMPLOYEES 1.09x
TOTAL 7.58x
CREDITACCESS GRAMEEN
-प्रोमोटर 'क्रेडिटएक्सेस इंडिया BV' ब्लॉक डील के जरिए 5.8% हिस्सा बेचेगी
-'क्रेडिटएक्सेस इंडिया BV' ब्लॉक डील के जरिए~1107 Cr में हिस्सा बेचेगी
-ब्लॉक डील के लिए ~1230/Sh का बेस प्राइस तय (CMP से 7.16% के डिस्काउंट पर)
T D POWER SYSTEMS LTD
-ब्लॉक डील के जरिए प्रोमोटर्स, शेयरहोल्डर्स 24.2% हिस्सा बेचेंगे
-प्रोमोटर्स, शेयरहोल्डर्स करीब ~800 Cr के शेयर बेचेंगे
-ब्लॉक डील के लिए ~214/Sh का फ्लोर प्राइस तय (CMP पर 3.69% डिस्काउंट)
MCX/63 Moons/TCS in focus
MCX को एक बार फिर से 63 Moons सॉफ्टवेयर सपोर्ट सर्विस देगा
1 जुलाई, 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक सॉफ्टवेयर सपोर्ट सर्विस देगा
MCX के आग्रह पर सॉफ्टवेयर सपोर्ट सर्विस देने पर सहमत
यह तीसरी बार है जब MCX ने 63 Moons के साथ सर्विस बढ़ाने के लिए संपर्क किया
The consideration is at Rs. 125 crore per quarter
ICICI SECURITIES/ICICI BANK
-डीलिस्टिंग के लिए ड्राफ्ट स्कीम ऑफ अरेंजमेंट को मंजूरी
-ICICI Securities के 100 शेयरों के बदले शेयरहोल्डर्स को ICICI बैंक के 67 शेयर मिलेंगे
- डीलिस्टिंग के बाद ICICI बैंक की 100% सब्सिडियरी बन जाएगी
-इससे दोनों कंपनियां को पूंजीगत तौर पर मजबूत होने की उम्मीद है
-शेयर एक्सचेंज रेश्यो 23 जून के बाजार मूल्य के आधार पर किया गया
-लेनदारों, शेयरधारकों, RBI, NCLT और एक्सचेंज की मंजूरी बाकी
~As on 31 March, 2023, ICICI Bank holds 74.85% share and 25.15% is held by public in ICICI Sec
✨Wipro, Aditya Birla Capital और Amrutanjan Health Care समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 30, 2023
ideaForge Tech और Cyient DLM IPO कितने भरे?
जानिए #StocksInNews में...@VarunDubey85 @Neha_1007 #StockMarket
Zee Business LIVE- https://t.co/wS77hD5EWL pic.twitter.com/wzJa8Dw00X
BPCL
बोर्ड ने राइट इश्यू के जरिए पूंजी जुटाने को मंजूरी दी
18,000 Cr तक पूंजी जुटाने को मंजूरी
IPO लिस्टिंग की मियाद घटाकर T+3 करने को मंजूरी
1 दिसंबर 2023 के बाद आने वाले आईपीओ के लिए T+3 पर लिस्टिंग जरूरी
1 सितंबर 2023 से कंपनियां वॉलंटरी T+3 पर लिस्ट करा सकेंगी
निवेशकों को जल्दी शेयर मिलेंगे और कंपनियों को जल्दी पूंजी मिलेगी
लिस्टिंग के पहले बाजार में अनावश्यक गड़बड़ी रुकेगी
HDFC AMC/AB SL / Nippon Life / UTI AMC
म्यूचुअल फंड TER को लेकर बोर्ड में चर्चा हुई
अब इस पर नए सिरे से डिस्कशन पेपर आएगा
नया पेपर इंडस्ट्री को पसंद आएगा ये हमें उम्मीद है
कुछ दिनों में ही नया डिस्कशन पेपर आएगा
नए डेटा के आधार पर ही नया पेपर बनाया गया है
SBI Cards / Tourism / Hotel stocks in focus
सरकार ने TCS दरों में बदलाव की तरीख बढ़ाई
1 जुलाई की जगह 1 अक्टूबर से लागू होंगी नई दरें
LRS के तहत TCS दर में फिलहाल बदलाव नहीं
7 लाख रुपए तक के इंटरनेशनल टूर पैकैज पर 5% TCS ही लागू
इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड आप विदेश में रहते हुए उपयोग करेंगे तो TCS नहीं देना होगा और LRS के बाहर होंगे
देश में बैठकर विदेश में खर्च करते है तो 1 अक्तूबर से TCS अदा करना होगा (if it exceeds Rs 7 lakh in a year)
TCS: Tax Collected at Source
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:23 AM IST