45000 करोड़ जुटाने की खबर से टूटा Vodafone Idea का शेयर? ब्रोकरेज ने कहा - 5 रुपए तक फिसलेगा भाव
बोर्ड ने 27 फरवरी को फंड जुटाने की मंजूरी दी है. इसके तहत कंपनी करीब 45000 करोड़ रुपए जुटाएगी. खबर के बाद शेयर में तेज करेक्शन देखने को मिल रहा.
शेयर बाजार में चुनिंदा स्टॉक फोकस में है. फंड जुटाने को लेकर टेलीकॉम सेक्टर का शेयर वोडाफोन-आइडिया में तेज गिरावट है. बोर्ड ने 27 फरवरी को फंड जुटाने की मंजूरी दी है. इसके तहत कंपनी करीब 45000 करोड़ रुपए जुटाएगी. खबर के बाद शेयर तेज करेक्शन देखने को मिल रहा. इंट्राडे में स्टॉक करीब 10 फीसदी तक फिसलकर 14.29 रुपए पर आ गया है. ब्रोकरेज फर्म ने भी शेयर पर डाउनग्रेड किया है.
Vodafone Idea पर ब्रोकरेज की रिपोर्ट
ब्रोकरेज फर्म CLSA ने Vodafone Idea पर बिकवाली की रेटिंग को बरकरार रखा है. शेयर पर 5 रुपए का डाउनसाइड टारगेट दिया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि बोर्ड में 2.4 अरब डॉलर जुटाने की मंजूरी मिली है. कंपनी निवेशकों के साथ बातचीत कर रही है लेकिन फंड नहीं जुटा पाई है.
टेलीकॉम कंपनी का मार्केट शेयर भी घट रहा. CLSA ने कहा कि कंपनी के लिए FY26CL मुश्किल भरा होगा, क्योंकि सालाना स्पेक्ट्रम और AGR पेमेंट भी बाकी है, जोकि करीब 12 मिलियन डॉलर है. Nomura ने भी शेयर पर Reduce की रेटिंग के साथ 6.5 रुपए का टारगेट दिया है.
फंड जुटाने पर बोर्ड से मंजूरी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
VIL ने बुधवार को इक्विटी के जरिये 20000 करोड़ रुपए जुटाने को मंजूरी दी है. इक्विटी और डेट मिलाकर कुल 45000 करोड़ जुटाने को मंजूरी मिली. इस पर 2 अप्रैल को शेयरधारकों की मंजूरी के लिए मीटिंग है. कंपनी का लक्ष्य जून अंत तक इक्विटी जुटाने का है. पूंजी जुटाने में प्रोमोटर भी हिस्सा लेंगे.कंपनी की बैंक डेट अभी 4500 करोड़ रुपए है. टेलीकॉम कंपनी ने बताया कि फंड का इस्तेमाल 4G कवरेज, 5G रोलआउट और क्षमता विस्तार के लिए करेंगे.
मौजूदा निवेशक हिस्सेदारी (%)
DIPAM 33.1%
Vodafone PLC 32.3%
AB Group 18.1%
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:54 AM IST