एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए चुने ये 2 स्टॉक्स, ताबड़तोड़ कमाई के लिए जानिए अगला टारगेट
सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए Ponni Sugars Erode और Ramco Industries को चुना है. जानिए इन दो स्टॉक्स के लिए इमीडिएट टारगेट क्या है.
Expert Stocks to BUY: बाजार बंद होने से पहले सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए कैश मार्केट के 2 शेयरों को निवेशकों के लिए चुना है. एक्सपर्ट की पहली पसंद Ponni Sugars (Erode) और दूसरी पसंद Ramco Industries है. दोनों स्टॉक्स ने टेक्निकल आधार पर ब्रेकआउट दिया है. जानिए एक्सपर्ट ने इन स्टॉक्स के लिए क्या इमीडिएट टारगेट दिया है.
Ponni Sugars target price
इंटरनेशनल मार्केट में शुगर प्राइस में जबरदस्त तेजी है. इसी तेजी में एक्सपर्ट ने Ponni Sugars (Erode) को शॉर्ट टर्म के लिए चुना है. इसके लिए टारगेट 415 रुपए और 393 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस समय यह शेयर 401 रुपए के स्तर पर है.
⚡️📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 9, 2023
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Ponni Sugars (Erode) और Ramco Industries को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ @vikassethi_SF #Anilsinghvi pic.twitter.com/KHSA1hyWzo
कंपनी का फंडामेंटल मजबूत
कंपनी पर कर्ज का बोझ नहीं हैं. फंडामेंटल्स काफी मजबूत हैं. वैल्युएशन भी अट्रैक्टिव है. कंपनी का मार्केट कैप 350 करोड़ रुपए है. कंपनी डिविडेंड भी अच्छा देती है.
Ramco Industries target price
TRENDING NOW
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद Ramco Industries है. यह शेयर 3 फीसदी की तेजी के साथ 168 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 185 रुपए का टारगेट रखा गया है, जबकि 155 रुपए का स्टॉपलॉस रखा है. कंपनी का मार्केट कैप 1500 करोड़ रुपए के करीब है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:05 PM IST