1-3 साल में पैसा डबल कर सकता है ये 'विघ्नहर्ता शेयर', Anil Singhvi ने कहा- खरीद कर पोर्टफोलियो में रख लें
VIGHNAHARTA SHARE: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने निवेशकों के लिए आईटी सेक्टर की कंपनी प्रोटीन ई-गर्वनेंस टेक्नोलॉजीज (Protean eGov Technologies) विघ्नहर्ता शेयर चुना है.
Anil Singhvi's Vighnaharta Share
Anil Singhvi's Vighnaharta Share
VIGHNAHARTA SHARE: गणेश उत्सव की धूम देशभर में है. विघ्नहर्ता श्रीगणेश की तरह आपके पोर्टफोलियो में ऐसे शेयर होने चाहिए जो लॉन्ग टर्म में आपका पैसा डबल, ट्रिपल कर सके. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने निवेशकों के लिए आईटी सेक्टर की स्मालकैप कंपनी प्रोटीन ई-गर्वनेंस टेक्नोलॉजीज (Protean eGov Technologies) को विघ्नहर्ता शेयर के रूप में चुना है. इसे 1-3 साल के नजरिए से खरीदना है. बीते 3 महीने में शेयर 95 फीसदी उछल चुका है.
Protean eGov: ₹4000 तक जाएगा भाव
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने Protean eGov को 2500, 3000, 4000 के टारगेट के लिए खरीदने की सलाह दी है. ये टारगेट 1-3 साल के लिए हैं. इसका करंट प्राइस 2018 है. इस शेयर को तुरंत खरीदना बिलकुल जरूरी नहीं है. यह शेयर आमतौर पर नीचे 1700-1800 और ऊपर में 2100-2200 की रेंज में ट्रेड करता है. अगर यह शेयर 1850 के लेवल पर मिले तो एंट्री करना बेहतर होगा. इसके अलावा इस शेयर में हर 10 फीसदी गिरावट पर SIP करें.
Protean eGov: क्या है कंपनी का बिजनेस
मार्केट गुरु का कहना है, यह पब्लिक डिजिटल इंफ्रा सेक्टर की बड़ी कंपनी है. यह कंपनी इस दिशा में अच्छा काम कर रही है. दुनियाभर के लिए यह एक अच्छा उदाहरण है. यह कंपनी ऑनलाइन TIN, PAN, NPS Aadhar KYC से जुड़ी सेवाएं देती है. कंपनी की ग्रोथ अच्छी है. बिजनेस दमदार है.
Protean eGov: मैनेजमेंट आउटलुक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने बताया कि मैनेजमेंट के आउटलुक के मुताबिक PAN कार्ड issuance की फ्यूचर ग्रोथ को लेकर मैनेजमेंट आश्वस्त है. डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (DPI) बनाने पर फोकस से मजबूत ग्रोथ आएगी. डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में तकनीकी अनुभव नए मौकों के लिए फायदेमंद है.
Protean eGov: तेजी के नए ट्रिगर
इनकम टैक्स विभाग की ओर से PAN 2.0 आ रहा है. इस प्रोजेक्ट का ऑर्डर इस कंपनी को मिलने की संभावना है क्योंकि ये अकेले एक्सपर्ट हैं. सारे लैंड रिकॉर्ड डिजिटाइज करने के सरकार के ऐलान से कंपनी को फायदा होगा. डिजिटल कॉमर्स में सर्विस देने के लिए ONDC से भी करार करेगी. BFSI स्पेस में कस्टमाइज्ड EKYC प्रोडक्ट्स देने की तैयारी में कंपनी है. इस शेयर में जब भी गिरावट में मौका मिले खरीदारी करनी चाहिए.
09:57 AM IST