₹115 का लेवल टच करेगा ऑयल सेक्टर का ये PSU स्टॉक, नतीजों के बाद बना निवेश का मौका
Top PSU Stocks to Buy: नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस ने इंडियन ऑयल के शेयर पर इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है. 100 रुपये से सस्ते इस सरकारी शेयर पर ज्यादातर ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह दी है. इस साल अब तक शेयर में करीब 20 फीसदी का उछाल आ चुका है.
Top PSU Stocks to Buy
Top PSU Stocks to Buy
Top PSU Stocks to Buy: ऑयल एंड गैस सेक्टर की PSU कंपनी इंडियन ऑयल (IOC) के शेयर में सोमवार (31 जुलाई) को शुरुआती कारोबार में 1.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है. IOC ने हाल में पहली तिमाही (Q1FY24) के नतीजे जारी किए. कंपनी ने नेट प्रॉफिट 37 फीसदी (YoY) उछला है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस ने इंडियन ऑयल (Indian Oil) के शेयर पर इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है. 100 रुपये से सस्ते इस सरकारी शेयर पर ज्यादातर ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह दी है. इस साल अब तक शेयर में करीब 20 फीसदी का उछाल आ चुका है.
Indian Oil: ₹115 का लेवल करेगा टच
ब्रोकरेज हाउस नुवामा (Nuvama) ने इंडियन ऑयल पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही 12 महीने के नजरिए से प्रति शेयर टारगेट प्राइस 115 रुपये रखा है. ब्रोरकेज का कहना है कि इंडियन ऑयल का EBITDA सालाना आधार पर 15 गुना और तिमाही आधार पर 44 फीसदी उछला है. रिटेल मार्जिन्स में जबरदस्त टर्नअराउंड से कंपनी का एबिटडा बढ़ा है. कंपनी ने डीजल पर पहली तिमाही में 10 रुपये प्रति लीटर का मर्जिन कमाया, जबकि पिछले साल समान तिमाही में यह -15 रुपये प्रति लीटर था. कंपनी का GRM/bbl 8 डॉलर रहा. यह सालाना आधार 74 फीसदी और तिमाही आधार पर 45 फीसदी कम है.
ब्रोकरेज का मानना है कि मंदी की आशंका के बीच GRM कमजोर रह सकता है. साथ ही लॉन्ग टर्म गोल्डन रिफाइनिंग एरा थीसिस बरकरार है. नियर टर्म में प्राइस कट कंपनी के रिटेल मार्जिन के लिए बड़ा चैलेंज हो सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने इंडियन ऑयल पर खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 110 रुपये रखा है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है, अगले दो साल में इंडियन ऑयल अलग-अलग प्रोजेक्ट्स कमीशन करने के लिए तैयार है. इससे आगे ग्रोथ को रफ्तार मिलेगी. पानीपत रिफाइनरी (25mmtpa) सितंबर 2023 तक, गुजरात रिफाइनरी (18mmtpa) अगस्त 2024 तक और बरौनी रिफाइनरी (9mmtpa) दिसंबर 2024 तक पूरा हो सकता है.
ब्रोकरेज का कहना है, पीयर ग्रुप में कंपनी को बेहतर रिफाइनिंग मार्जिन का फायदा मिल सकता है. हालांकि, रसियन क्रूड डिस्काउंट्स से इंडियन ऑयल को झटका लग सकता है. ICICI Securities ने इंडियन ऑयल पर 115 के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का मानना है कि वित्त वर्ष 2024 की मजबूत शुरुआत है.
ग्लोबल ब्रोकरेज CLSA ने 105 के लक्ष्य के साथ इंडियन ऑयल के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. Morgan Stanley ने Indian Oil पर 'ओवरवेट' की रेटिंग बनाए रखी है. टारगेट 111 रुपये प्रति शेयर है. Jefferies की शेयर पर 'होल्ड' की सलाह है. टारगेट 85 से बढ़ाकर 90 रुपये प्रति शेयर किया है. 28 जुलाई 2023 को शेयर 95.25 रुपये पर बंद हुआ था.
Indian Oil: कैसे रहे Q1 नतीजे
इंडियन ऑयल ने वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 14735.30 करोड़ रुपये और स्टैंडअलोन मुनाफा 13750 करोड़ रुपए रहा. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 1992.53 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था. मार्च तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 10059 करोड़ रुपए का था. तिमाही आधार पर प्रॉफिट करीब 37 फीसदी उछला है. स्टैंडअलोन रेवेन्यू 221145 करोड़ रुपए का रहा जो एक साल पहले समान तिमाही में 251929 करोड़ रुपए का था.
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि स्टैंडअलोन आधार पर जून तिमाही में ऑपरेशनल रेवेन्यू 221145 करोड़ रुपए रहा. मार्च तिमाही में यह 226492 करोड़ रुपए था. अर्निंग पर शेयर यानी EPS 7.30 रुपए से बढ़कर 9.98 रुपए रहा. अप्रैल-जून तिमाही में एवरेज ग्रॉस रिफाइनरी मार्जिन यानी GRM 8.34 डॉलर प्रति बैरल रहा. एक साल पहले जून तिमाही में यह 31.81 डॉलर प्रति बैरल था. डेट इक्विटी रेशियो 0.98 फीसदी से घटकर 0.68 फीसदी पर आ गया.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:23 PM IST