Midcaps ने बनाया नया रिकॉर्ड, 80% तक बंपर रिटर्न के लिए एक्सपर्ट ने चुने 3 शानदार स्टॉक्स; जानें कमाई वाला टारगेट
मिडकैप इंडेक्स इस समय न्यू रिकॉर्ड हाई पर है. एक्सपर्ट ने 3 बेहतरीन Midcap Stocks को निवेशकों के लिए चुना है. इन स्टॉक्स में 80% तक की बंपर तेजी आ सकती है. जानिए एक्सपर्ट ने किसके लिए क्या टारगेट दिया है.
शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी है. सेंसेक्स 63500 के ऑल टाइम हाई पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 18850 के ऊपर ऑल टाइम हाई के बेहद करीब है. मिडकैप इंडेक्स लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है. बीते तीन महीने से मिडकैप कंपनियों में जबरदस्त खरीदारी की जा रही है. NIFTY Midcap 100 में बीते तीन महीने में करीब 19 फीसदी की शानदार तेजी आई है. आने वाले दिनों में तेजी का यह सिलसिला बरकरार रहने की उम्मीद है. निवेशकों के कमाई कराने के लिहाज से ग्लोब कैपिटल मार्केट्स के हिमांशु गुप्ता ने 3 बेहतरीन Midcap Stocks को चुना है. आइए जानते हैं कि एक्सपर्ट ने इनके लिए क्या टारगेट दिया है.
Rico Auto target price
हिमांशु गुप्ता ने लॉन्ग टर्म निवेशकों (Long term invetors) के लिए मिडकैप स्टॉक Rico Auto को चुना है. हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, मारुति, टाटा मोटर, मारुति जैसे तमाम दिग्गज ब्रांड्स इसके क्लाइंट हैं. कंपनी अपना विस्तार डिफेंस सेक्टर मैन्युफैक्चरिंग में भी कर रही है. 9-12 महीने के लिए टारगेट 180 रुपए तक का है. 95-100 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह है. इस तरह टारगेट प्राइस करीब 80 फीसदी तक का होता है. 80 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है.
शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ग्लोब कैपिटल मार्केट्स के हिमांशु गुप्ता के 3 बेहतरीन #MidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 21, 2023
Short Term- Ircon International
Positional Term- GMDC
Long Term- Rico Auto@AnilSinghvi_ #stocktobuy #Midcap @21Himanshugupta pic.twitter.com/QJWvyCyugC
GMDC target price
पोजिशनल आधार (Positional stocks) पर एक्सपर्ट ने GMDC को चुना है. कंपनी क पूरा नाम गुजरात मिनरल्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन है. कंपनी का फंडामेंटल मजबूत है. कर्ज ना के बराबर है. पांच सालों का प्रॉफिट CAGR 30 फीसदी का है. टेक्निकल आधार पर स्टॉक में नई तेजी की शुरुआत दिख रही है. 170-172 रुपए के रेंज में खरीदें. 3-6 महीने का टारगेट 250 रुपए तक का है. 150 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. टारगेट प्राइस करीब 47 फीसदी ज्यादा है.
Ircon International target price
TRENDING NOW
शॉर्ट टर्म निवेशकों (Short term investors) के लिए एक्सपर्ट ने रेलवे स्टॉक Ircon International को चुना है. दोपहर में कारोबार के दौरान यह शेयर 87.5 रुपए के स्तर पर है.84 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 100 रुपए का टारगेट रखें. यह टारगेट अगले 1-3 महीने के लिए है. टारगेट प्राइस करीब 14 फीसदी ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:45 PM IST