1 साल के लिए खरीदें ये 5 शेयर, झमाझम बरसेगा मुनाफा; लिस्ट में Tata Group का मल्टीबैगर भी शामिल
Sharekhan 5 top Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने मजबूत फंडामेंटल वाले 5 शेयरों में अगले 1 साल के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. इनमें PCBL, Hi-Tech Pipes, Tata Motors, Kirloskar Oil, Aarti Industries शामिल हैं.
Top 5 stocks for 1 year
Top 5 stocks for 1 year
Sharekhan 5 top Stocks to Buy: ग्लोबल और घरेलू सेंटीमेंट्स के दम पर तगड़े फंडामेंटल वाले शेयर लॉन्ग टर्म में ताबड़तोड़ मुनाफा बरसा सकते हैं. खबरों के दम पर आज (4 सितंबर) ऐसे चुनिंदा शेयर निवेश के लिए ब्रोकरेज की रडार पर आए हैं.
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने मजबूत फंडामेंटल वाले 5 शेयरों में अगले 1 साल के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. इनमें PCBL, Hi-Tech Pipes, Tata Motors, Kirloskar Oil, Aarti Industries शामिल हैं. इनमें निवेशकों को 36 फीसदी तक का बंपर रिटर्न मिल सकता है.
PCBL
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
PCBL पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 627 रुपये है. 3 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 504 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 25 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
Hi-Tech Pipes
Hi-Tech Pipes पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 240 रुपये है. 3 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 186 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 29 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
Tata Motors
Tata Motors पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1235 रुपये है. 3 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 1086 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 14 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
Kirloskar Oil
Kirloskar Oil पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1593 रुपये है. 3 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 1352 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 18 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
Aarti Industries
Aarti Industries पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 848 रुपये है. 3 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 623 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 36 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:47 AM IST