Theme Stocks: ये 4 शेयर भरेंगे निवेशकों की जेब? 1 साल में 51% तक मिल सकता है रिटर्न, एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
SID Ki SIP: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते फंड फेवरेटिज (FUND FAVOURITES) थीम लेकर आए हैं. उन्होंने इसमें 4 क्वालिटी शेयर Federal Bank, Navin Fluorine, BEL और UNO Minda को शामिल किया है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Theme Stocks to Buy: शेयर बाजार (Share Market) में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश बेहतर रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वालिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम फंड फेवरेटिज (FUND FAVOURITES) है और इसमें 4 क्वालिटी शेयर Federal Bank, Navin Fluorine, BEL और UNO Minda को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. इन स्टॉक्स में 51 फीसदी तक की तेजी आने की उम्मीद है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
'FUND FAVOURITES' थीम क्यों चुना?
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, आज की थीम फंड्स फेवरेट है. जितने भी म्यूचुअल फंड्स हैं, उनकी फेवरेट मिडकैप कंपनियों कौन-सी हैं. लॉर्ज कैप कंपनियों तो बहुत-सी होती हैं, लेकिन कई सारी मिडकैप कंपनियां हैं, जो बहुत सारे मिडकैप में लगी हुई हैं. उसके बारे में आज हम बात कर रहे हैं. 2022 में मिड कैप फंड्स की एयूएम ग्रोथ 17 फीसदी और स्माल कैप फंड्स की 23 फीसदी रही है. जबकि, इंडस्ट्री की ओवरआल 14 फीसदी ग्रोथ रही है.
उनका कहना है कि 58 फीसदी ओपन एंडेड मिड और स्मालकैप फंड्स का फेडरल बैंक में निवेश है. वही, नवीन फ्लोरीन में 46 फीसदी, बीईएल, यूनो मिंडा में 37 फीसदी फंड्स का निवेश है. एसेट मैनेजमेंट कंपनीज (AMCs) पूरी रिसर्च के बाद निवेश करती हैं. इनका निवेश आमतौर पर भरोसेमंद मैनेजमेंट, मजबूत अर्निंग ग्रोथ वाली कंपनियों में होता है.
SID की SIP: 'FUND FAVOURITES'
TRENDING NOW
Federal Bank
लक्ष्य ₹180
रिटर्न (1 साल) 33%
एलोकेशन 30%
Navin Fluorine
लक्ष्य ₹5400
रिटर्न (1 साल) 38%
एलोकेशन 30%
BEL
लक्ष्य ₹112
रिटर्न (1 साल) 11%
एलोकेशन 20%
UNO Minda
लक्ष्य ₹753
रिटर्न (1 साल) 51%
एलोकेशन 20%
🔰#SIDKiSIP
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 25, 2023
SID की SIP: क्यों चुनी 'FUND FAVOURITES' थीम?
किस शेयर में कितना पैसा लगाएं?💸
दमदार थीम वाले शेयरों में करें निवेश
सिद्धार्थ सेडानी के पसंदीदा शेयर जानने के लिए देखिए ये वीडियो...
📺👉https://t.co/SvHwAP9Syv@AnilSinghvi_ @s_sedani05 #StockInFocus #StocksToBuy pic.twitter.com/G4FXYE1SXx
12:49 PM IST