जनवरी में खरीदें ये 2 Technical Stocks, छप्परफाड़ रिटर्न के लिए जानें कब खरीदना और बेचना है
Technical Stocks to BUY: टेक्निकल ब्रेकआउट के आधार पर ब्रोकरेज ने सुदर्शन केमिकल और मान इन्फ्रास्ट्रक्चर को निवेशकों के लिए चुना है. जानिए टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल.
Stocks to BUY: नए साल के पहले दिन 1 जनवरी को शेयर बाजार खुला रहेगा. 2023 में शेयर बाजार ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. निफ्टी ने 19 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है. बाजार के जानकारों का मानना है कि नए साल में भी बाजार नयी कीर्तिमान बनाएगा. अगर आप पोजिशनल आधार पर अच्छी क्वॉलिटी के स्टॉक्स की तलाश में है तो ब्रोकरेज ने 2 स्टॉक्स में टेक्निकल स्ट्रक्चर के आधार पर खरीदारी की सलाह दी है.
Sudarshan Chemical Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म निर्मल बंग ने टेक्निकल आधार पर केमिकल स्टॉक Sudarshan Chemical को निवेशकों के लिए चुना है. यह शेयर 549 रुपए के स्तर पर है. इस रेंज में खरीद की सलाह है. गिरावट आने पर 526 रुपए के रेंज में ADD करें. 508 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है और 640 रुपए का टारगेट दिया गया है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक का हाई 567 रुपए और ऑल टाइम हाई 794 रुपए है. एक महीने में इस शेयर में 21.5 फीसदी, तीन महीने में 15 फीसदी और 2023 में 41 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया.
Man Infra Share Price Target
ब्रोकरेज की दूसरी पिक कंस्ट्रक्शन एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी Man Infraconstruction है. यह शेयर 217 रुपए पर बंद हुआ. इस रेंज में खरीदारी करें. गिरावट आने पर 200 रुपए के रेंज में ADD करें. 270 रुपए का टारगेट और 190 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. 219 रुपए इसका ऑल टाइम हाई है जो इसने साल के आखिरी दिन बनाया. एक महीने में इस स्टॉक में 14 फीसदी, तीन महीने में 43 फीसदी और 2023 में 192 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:48 AM IST