Tata Tiago EV की शानदार बुकिंग से ब्रोकरेज ने स्टॉक पर लगाया दांव, मिल सकता है 30% से ज्यादा रिटर्न
Tata Motors Stock Price: Tata Tiago EV की शानदार बुकिंग के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस नोमुरा (Nomura) टाटा मोटर्स पर बुलिश हैं. उसने ऑटो कंपनी के शेयर में खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है.
टाटा टियागो ईवी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये है. (File Photo)
टाटा टियागो ईवी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये है. (File Photo)
Tata Motors Stock Price: टाटा मोटर्स (Tata Motors) की इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) को शानदार रिस्पॉन्स मिला है. इस इलेक्ट्रिक कार की एक दिन में 10,000 यूनिट की बुकिंग मिली. टाटा मोटर्स के शेयर में आज तेजी आई है. शेयर 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 396.15 रुपये पर पहुंच गया है. Tata Tiago EV की शानदार बुकिंग के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस नोमुरा (Nomura) टाटा मोटर्स पर बुलिश हैं. उसने ऑटो कंपनी के शेयर में खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है.
Tata Motors: नोमुरा ने क्या कहा?
नोमुरा ने कहा, Tata Tiago EV की हर महीने 3,000-5,000 यूनिट बिक्री की उम्मीद है. एक दिन में 10,000 यूनिट्स की बुकिंग के साथ इलेक्ट्रिक बूस्ट मिलेगा. पैसेंजर व्हीकल्स (PVs) में हर 1 फीसदी मार्केट शेयर में 5000 करोड़ रुपये मार्केट कैप जोड़ने की क्षमता है.
30% से ज्यादा रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकिंग फर्म नोमुरा ने Tata Motors पर बाय की रेटिंग बरकरार रखी है. उसने प्रति शेयर टारगेट 520 रुपये का रखा है. 11 अक्टूबर 2022 को टाटा मोटर्स का शेयर 393.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. इस भाव से शेयर में आगे 32 फीसदी रिटर्न मिलने की संभावना है.
Tata Tiago EV की कीमत
टाटा टियागो ईवी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये है. कार के टॉप वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 11.79 लाख रुपये है. यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर 315 किलोमीटर तक का सफर पूरा कर सकती है. यह कार 5.7 सेकेंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है. Tata Tiago.EV मॉडल के लिए डिलीवरी अगले साल जनवरी से शुरू होने की उम्मीद है.
01:46 PM IST