आज Tata Motors, TCS, विप्रो, डी मार्ट और HDFC Bank पर रखें नजर, मिलेंगे कमाई के मौके!
Stocks in News: दिसंबर तिमाही के रिजल्ट के बाद आज HDFC Bank, डी मार्ट, विप्रो जैसे स्टॉक्स पर नजर रखें. आज टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के डिविडेंड का एक्स-डेट है. खबरों के दम पर टाटा मोटर्स और डॉ रेड्डी में एक्शन दिख सकता है.
Stocks in News: बीते हफ्ते सेंसेक्स और निफ्टी में आधे फीसदी की तेजी रही. Tata Motors में सबसे ज्यादा 8.5 फीसदी की तेजी रही. Airtel में करीब 5 फीसदी की गिरावट रही. बाजार बंद होने के बाद कई दिग्गज कंपनियों के नतीजे आए. आज से दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम यानी WEF की बैठक शुरू हो रही है. खबरों के दम पर किन सेक्टर्स और किन स्टॉक्स में एक्शन दिखेगा, इसकी जानकारी दे रहे हैं जी बिजनेस के ऐनालिस्ट अरमान नाहर.
Wipro, L&T Finance का रिजल्ट कैसा रहा?
रिजल्ट की बात करें तो Wipro ने दिसंबर तिमाही के लिए जो रिजल्ट जारी की है, वह अनुमान के मुताबिक है. प्रॉफिट में सालाना आधार पर 14.8 फीसदी की तेजी रही और यह 3053 करोड़ रहा. इनकम में 3.1 फीसदी की तेजी रही. मार्जिन तिमाही आधार पर 14 फीसदी से बढ़कर 15.6 फीसदी रहा. L&T फाइनेंस होल्डिंग की बात करें तो NII में 24 फीसदी की तेजी रही. ग्रॉस NPA बढ़कर 4.21 फीसदी पर पहुंच गया. नेट NPA 1.85 फीसदी है.
📍आज Piramal Pharma और TCS समेत कौनसे #stocks रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 16, 2023
आज किन कंपनियों के आएंगे नतीजे?✨
✅बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
किन खबरों के दमपर #StockMarket में दिखेगा एक्शन?
जानिए #StocksInNews में
@Neha_1007 @ArmanNahar
📺#ZeeBusiness👉 https://t.co/GiDcXp7mWv pic.twitter.com/0AYJuSHxLi
रिजल्ट के बाद HDFC Bank, D Mart पर रखें नजर
HDFC Bank का रिजल्ट शानदार है. नेट इंटरेस्ट इनकम में 24.6 फीसदी की तेजी है. D Mart की बात करें तो इनकम में 25.5 फीसदी की तेजी है और यह 11569 करोड़ रही. मार्जिन 9.4 फीसदी से घटकर 8.3 फीसदी पर आ गई है. आदित्य बिड़ला मनी की इनकम में 10.8 फीसदी की तेजी आई और जस्ट डायल की इनकम में 39 फीसदी की तेजी रही. जस्ट डायल का मार्जिन 3.5 फीसदी से बढ़कर 12 फीसदी पर पहुंच गया है. आज फेडरल बैंक के रिजल्ट आएंगे.
आज TCS के डिविडेंड का एक्स-डेट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आज TCS के डिविडेंड का एक्स-डेट है. कंपनी ने 75 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है. Tata Motors पर नजर रखें. Piramal Pharma पर नजर रखें, क्योंकि US FDA ने 2 आपत्तियां जाहिर की हैं. इसके अलावा Lupin, Dr Reddy पर नजर रखें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:42 AM IST