बाजार बंद होने से पहले टाटा ग्रुप के इस शेयर ने पकड़ी रफ्तार, एक्सपर्ट भी बुलिश; कहा - स्टॉक छुएगा ₹620 का लेवल
शेयर बाजार में वीकली एक्सपायरी के पहले जोरदार एक्शन है. इसमें चुनिंदा शेयरों में तगड़ी तेजी देखने को मिल रही है. ऑटो सेक्टर का ऐसा ही एक शेयर है, जोकि पॉजिटिव ट्रिगर्स के चलते सवा फीसदी की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है.
शेयर बाजार में वीकली एक्सपायरी के पहले जोरदार एक्शन है. इसमें चुनिंदा शेयरों में तगड़ी तेजी देखने को मिल रही है. ऑटो सेक्टर का ऐसा ही एक शेयर है, जोकि पॉजिटिव ट्रिगर्स के चलते सवा फीसदी की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है. इस शेयर का नाम टाटा मोटर्स है. शेयर BSE पर 2.5 फीसदी ऊपर है, जोकि 570 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. मार्केट एक्सपर्ट ने शेयर पर खरीदारी की राय दी है.
टाटा मोटर्स पर क्या है अगला टारगेट?
मार्केट एक्सपर्ट वैशाली पारेख ने कहा कि टाटा ग्रुप का यह शेयर ओवरबॉट है, लेकिन ऐसा नहीं कि इसमें खरीदारी नहीं कर सकते. उन्होंने कहा ट्रेलिंड स्टॉपलॉस के साथ शेयर पर खरीदारी की राय है. शेयर के लिए 545 एक हर्डल है, जिसे आसानी से पार कर लिया है. शेयर पर अगला टारगेट 600 रुपए और 620 रुपए है. इस ट्रेड के लिए 540 रुपए का स्टॉप लॉस है.
टाटा मोटर्स का प्रदर्शन
टाटा ग्रुप के इस दिग्गज शेयर ने निवेशकों को धमाकेदार रिटर्न दिया है. टाटा मोटर्स के शेयर ने बीते एक महीने में 14 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है. 2023 में अबतक शेयर 44 फीसदी की उछाल दिखा चुका है. एक्सपर्ट के मुताबकि अब मौजूदा लेवल से शेयर उड़ान भरने के लिए तैयार है.
फोकस में है टाटा मोटर्स का शेयर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Tata Motors का इनवेस्टर्स डे 7 जून को रहा. कंपनी ने कहा कि मीडियम टर्म 3% से मार्जिन को बढ़ाने का लक्ष्य है. हाइड्रोजन फ्यूल सेल ट्रैक्टर कॉन्सेप्ट अभी तैयार किया जा रहा है.
Sierra का EV वर्जन को 2025 तक लॉन्च करने की योजना है. टाटा मोटर्स ने कहा कि अगले 3 सालों में कुल PV में EV का 25% हिस्सा होने का अनुमान है. इसके अलावा PV कारोबार के लिए 10% से ज्यादा के मार्जिन और पॉजिटिव FCF पर नजर है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:17 PM IST