तैयार कर लें शेयरों की लिस्ट; इंट्राडे में इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन, जान लें डिटेल
Stocks in News: शेयर बाजार में आज (26 जुलाई) जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार में तेजी के संकेत नजर आ रहे हैं. इस तेजी में चुनिंदा शेयर नतीजों और खबरों के दम पर एक्शन दिखा सकते हैं.
Stocks in News: शेयर बाजार में आज (26 जुलाई) जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार में तेजी के संकेत नजर आ रहे हैं. इस तेजी में चुनिंदा शेयर नतीजों और खबरों के दम पर एक्शन दिखा सकते हैं. Tata Motors, L&T, SBI Life, Dixon, Ceat, Cyient, Amber Ent के शेयर नतीजों के चलते एक्शन दिखा सकते हैं. इसके अलावा Axis Bank, Bajaj Finance, Cipla, Dr. Reddy’s Lab, Tata Consumer Products, Tech Mahindra, BPCL, REC, Shree Cement, Syngene International, Oracle Financial, Colgate Palmolive, PNB के आज नतीजे आएंगे. साथ ही Yatharth Hospital IPO खुलेगा.
आज आएंगे जून तिमाही के नतीजे
Nifty: Axis Bank, Bajaj Finance, Cipla, Dr. Reddy’s Laboratories, Tata Consumer Products, Tech Mahindra, BPCL
F&O: REC, Shree Cement, Syngene International, Oracle Financial Services Software, Colgate Palmolive, Punjab National Bank
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
REC-बोर्ड बैठक में नतीजों के साथ प्राइवेट प्लेसमेंट से फंड जुटाने पर विचार
TTK Healthcare- Delisting offer to close (Period- 20-26 July, No of Shares- 35.94 Lakh, Price-1201.3)
Ex Date:
Cummins India-Final Dividend Rs 13
Yatharth Hospital IPO
आज से खुलेगा IPO
26 से 28 जुलाई तक खुला रहेगा IPO
प्राइस बैंड : 285 -300 रुपए
इश्यू साइज : 685 करोड़ (फ्रेश इश्यू: 490cr ,OFS:195 cr )
कंपनी ने एंकर बुक के जरिये 206 करोड़ जुटाए
Icici Pru Fund (7.1%),HDFC Fund (7.1%), Nippon Life (7.1%), Aditya Birla (7.1%), Bandhan Emerging (7.1%), HSBC (7.1%), SBI Life, BNP paribas, Goldman आदि जैसे नाम
खबरों वाले शेयर
CAN FIN HOMES LTD
कंपनी के अम्बाला ब्रांच में धोखाधड़ी का मामला सामने आया
तीन कर्मियों ने अनुमानित ~38.53 Cr की धोखाधड़ी की
धोखाधड़ी का मुनाफे पे Rs 38 .53 cr का असर होगा
मामले पर 26 जुलाई की सुबह 8.30 को इन्वेस्टर कॉल
POWER GRID CORPORATION OF INDIA
31 जुलाई की बोर्ड बैठक में नतीजे, बोनस शेयर पर विचार
डिबेंचर/बॉन्ड के जरिए अधिकतम ~12,000 Cr तक जुटाने पर भी विचार किया जाएगा
घरेलू मार्केट से सिक्योर्ड/ अनसिक्योर्ड, नॉन कन्वर्टिबल, टैक्स फ्री डिबेंचर/बॉन्ड जारी कर रकम जुटाई जाएगी
~4.75/Sh डिविडेंड भुगतान के लिए 8 अगस्त का रिकॉर्ड डेट तय
Piramal Ent
28 july को बोर्ड की बैठक नतीजों के साथ बायबैक पर करेंगे विचार
TRANSFORMERS AND RECTIFIERS (INDIA)
GETCO ने कंपनी पे ट्रांसफार्मर के इंस्पेक्शन में खामियों का आरोप लगाया था
कंपनी इस मामले में आंतरिक जांच कर रही है
कंपनी ने कार्यवाई करते हुए 2 व्यक्ति को निलंबित किया है
कुल आर्डर बुक में से 91 cr के पेंडिंग आर्डर के इंस्पेक्शन के लिए GETCO से क्लीरेंस मिला
Bombay Burmah + Airline Stocks
मई की शुरुआत में Grounded होने की घोषणा के बाद Go First ने मुंबई में ट्रायल उड़ान भरी
दिल्ली हाईकोर्ट और NCLAT के आदेश अनुसार जल्द उड़ान भरेगी एयरलाइन्स
NBCC
DJB की टेंडर प्रक्रिया गड़बड़ी मामले में ED का एक्शन
DJB: दिल्ली जल बोर्ड
दिल्ली-NCR, चेन्नई समेत 16 जगहों पर ED का सर्च
NBCC, DJB अधिकारियों के ठिकानों पर सर्च
प्राइवेट कंपनियों के ठिकानों पर भी ED का एक्शन
नतीजों वाले शेयर
Tata Motors Q1FY24 Conso YoY
Revenue 102236 cr Vs 71935 cr UP 42.1% (est 101500)
EBITDA 13559 cr Vs 3181 cr UP 326% (est 11550)
Margin 13.3% VS 4.4% (est 11.4%)
PAT 3090 cr Vs Loss 4987 cr (est PAT 2000)
Other Income 1361cr Vs 887cr
Forex Loss 342cr Vs 768cr (Adjusted in EBITDA)
Exceptional loss 676cr vs Exceptional Gain 1494 (Not adjusted)
बोर्ड ने टाटा मोटर्स DVR के शेयर कैंसिल करने की स्कीम मंज़ूरी दी
टाटा मोटर्स DVR के 10 शेयर के बदले टाटा मोटर्स के 7 शेयर मिलेंगे
टाटा मोटर्स DVR के शरहोल्डर्स को 19.6% प्रीमियम (Calculated on yesterday’s close)
टाटा मोटर्स DVR फिलाल टाटा मोटर्स के मुकाबले ~42% डिस्काउंट पर ट्रेड हो रहा
स्कीम के लिए SEBI, NCLT से मंजूरी जरूरी है
L&T Q1 FY24 (YoY) (Conso)
REVENUE 47882.4 cr VS 35853.2 Cr UP 33.6% (EST 40619.25 cr)
EBITDA 4868.6 Cr VS 3953.4 Cr UP 23.2% (EST 4403 Cr)
MARGIN 10.2% VS 11 % (ESt 10.84%)
PAT 2493 Cr VS 1702.1 Cr UP 46.5% (Est 2110 Cr)
Special Dividend of Rs 6.
Buy-back of 3.33 cr shares through the tender offer route
Buyback Offer Price: Maximum price of up to 3000 per share
दहिसर भाइंदर एलिवेटेड रोड के लिए टेंडर प्रक्रिया को L&T ने सफलतापूर्वक हासिल किया
लार्सन एंड टुब्रो (L&T) ने सबसे कम बोली (1,981 करोड़ रुपये) लगाई
प्रोजेक्ट को 4 साल में पूरा करने का लक्ष्य
SBI Life - Q1FY24, Standalone (YoY)
Net Premium Earned Up 18.7% to Rs 13104.4 Cr v/s Rs 11036 Cr (Est: 13652 Cr)
PAT Up 44.8% to Rs 381 Cr v/s Rs 263 Cr (Est: 300 Cr)
APE Up 4.4% to Rs 3030 Cr v/s Rs 2900 Cr (Est: 3130 Cr)
VNB Dn 1.13% to Rs 870 v/s Rs 880 Cr (Est: 950 Cr)
VNB Margins 28.8% v/s 30.4% (Est: 30.5%)
AUM Up 25.1% Rs 3.28 lakh Cr v/s Rs 2.62 lakh Cr (Est: 3.23 Cr)
Solvency Ratio 215% v/s 221% (Est: 221%)
Delta Corp (conso) (yoy)~Good
Q1FY24 Q1FY23 %CHANGE
Rev 273 CR VS 250 CR, UP 9.2%
EBITDA 96 CR VS 87 CR, UP 10.3%
Margin 35.2% VS 34.8%
PAT 68 CR VS 57 CR, UP 19.3%
Dixon Q1FY24 YOY
Rev at Rs.3272cr vs 2855, +15% (Est Rs.3304cr)
Gross margins at 9.7% vs 9.07%
EBITDA at Rs.133cr vs 100cr, +33% (Est 145cr)
Margins at 4.1% vs 3.5% (Est 4%)
PAT at Rs.67cr vs 45cr, +49% (Est 72cr)
⚡️आज Bajaj Finance, REC और Cummins India समेत कौन से शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 26, 2023
आज किस कंपनी का खुल रहा IPO?
किन कंपनियों के आएंगे जून तिमाही के नतीजे?
किन खबरों के दम पर रहेगा एक्शन? जानिए #StocksInNews में...@ArmanNahar @Neha_1007 #StockMarketindia pic.twitter.com/NZCcoyYMBT
Ceat Q1FY24 Conso YOY
Revenue 2935 cr Vs 2818 cr UP 4.2%
EBITDA 387 cr Vs 165 cr UP 135%
Margin 13.2% VS 5.9%
PAT 145 cr Vs 9 UP 16.1x
Cyient Q1FY24 (conso) QOQ
Revenue 1687 cr Vs 1751 cr DOWN 4%
EBIT 249 cr Vs 249 cr
Margin 14.7% VS 14.2%
PAT 168 cr Vs 163cr UP 3%
Other Income 10cr vs 0.5cr
cost of material 186cr vs 228cr
Exceptional loss 11cr vs 16cr
Amber Enterprises India Q1 (CONSO) YoY
REVENUE ~1702 Cr Vs ~1826 Cr (DN 6.79%)
EBITDA ~131.93 Cr Vs ~99.44 Cr (UP 32.67%)
MARGIN 7.75% Vs 5.44% (UP)
PROFIT ~45.6 Cr Vs ~42.4 Cr (UP 7.54%)
FINANCE COST 45.25cr vs 21.07cr (up 2.14 times)
DEPRECIATION 43.28cr vs 32.15cr (up 35%)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:37 AM IST