220% डिविडेंड देने वाले टाटा ग्रुप के शेयर में होगी तगड़ी कमाई! 5 साल में 300% रिटर्न, क्या है अगला टारगेट
rent का शेयर दिग्गज निवेशक राधाकृष्ण दमानी (RK Damani) के पोर्टफोलियो में भी शामिल है. दमानी की ट्रेंट में 1.5 फीसदी हिस्सेदारी है. ट्रेंट लिमिटेड टाटा ग्रुप (Tata Group) की रिटेल बिजनेस यूनिट है.
Tata Group की रिटेल कंपनी ट्रेंट लिमिटेड (Trent Ltd) के मार्च 2023 तिमाही के नतीजे मिलेजुले रहे हैं. कंपनी का नेट प्रॉफिट 40 फीसदी से ज्यादा उछला है. रेवेन्यू में भी 75 फीसदी का इजाफा हुआ है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस टाटा ग्रुप के इस क्वालिटी स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि नतीजे मिक्स रहे हैं. कंपनी के सामने आगे कंज्यूमर महंगाई एक रिस्क हो सकता है. Trent का शेयर दिग्गज निवेशक राधाकृष्ण दमानी (RK Damani) के पोर्टफोलियो में भी शामिल है. दमानी की ट्रेंट में 1.5 फीसदी हिस्सेदारी है. ट्रेंट लिमिटेड टाटा ग्रुप (Tata Group) की रिटेल बिजनेस यूनिट है.
Trent: क्या है ब्रोकरेज की राय
Trent लिमिटेड के नतीजों पर ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) का कहना है कि चौथी तिमाही (Q4FY2023) में कंपनी की मिलाजुला प्रदर्शन रहा. रेवेन्यू में डबल डिजिट की मजबूत ग्रोथ रही. जबकि EBIDTA में रेंटल्स के सामान्य होने और इन्वेंट्री प्रोविजंस में बदलाव से तेज गिरावट आई है. प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में इनोवेशन, सप्लाई चेन मजबूत करने, अपने ब्रांड्स से 100 फीसदी कंट्रीब्यूशन, तेजी से स्टोर एक्सपेंशन और डिजिटल स्पेस में एक्सपोजर बढ़ाने से मीडियम टर्म में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है. आने वाले तिमाहियों में EBIDTA मार्जिन्स सामान्य होने की उम्मीद है.
शेयरखान का कहना है कि यह शेयर फिलहाल अपने FY2024E/FY2025E EV/EBITDA के 5x/21x पर ट्रेड कर रहा है. लॉन्ग टर्म ग्रोथ आउटलुक और रिटेल कंपनियों में मजबूत बैलेंश सीट को देखते हुए ट्रेंट लिमिटेड पर खरीदारी की सलाह है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1550 रुपये है. कंपनी के लिए आगे कंज्यूमर महंगाई में इजाफा एक बड़ा रिस्क हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इससे डिमांड प्रभावित होगी और नियर टर्म में अर्निंग्स आउटलुक प्रभावित हो सकता है.
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट (Nuvama Wealth) का कहना है कि ट्रेंट की परफॉर्मेंस दमदार रही है. रेवेन्यू में सालाना आधार पर 75 फीसदी का तगड़ा उछाल है. कंपनी का स्टोर एक्सपेंशन पर फोकस है. सेल सीजन, निगेटिव सरप्राइस समेत कई वजहों से चौथी तिमाही में कंपनी का एबिटडा मार्जिन गिरा है. इसे देखते हुए Westside और Zudio दोनों ब्रांड से ग्रॉस मार्जिन्स में नरमी देखने को मिल सकती है. इससे FY25E EBITDA में 3 फीसदी की कटौती हो सकती है. कंपनी के शेयर पर प्रति शेयर 1687 के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह है.
Trent: 5 साल में 300% रिटर्न, आगे कितनी कमाई
टाटा ग्रुप के शेयर ट्रेंट का चार्ट देखें, तो बीते 5 साल में शेयर में करीब 300 फीसदी का रिटर्न रहा है. यानी, इस शेयर में 5 साल पहले 1 लाख रुपये की वैल्यू आज 4 लाख रुपये से ज्यादा है. चौथी तिमाही (Q4FY2023) के नतीजों के बाद नुवामा वेल्थ ने 1687 का लक्ष्य रखा है. 28 अप्रैल 2023 को शेयर का भाव 1382 रुपये पर था. इस तरह मौजूदा भाव से आगे शेयर में करीब 22 फीसदी का जोरदार उछाल देखने को मिल सकता है.
ट्रेंट लिमिटेड (Trent Ltd) का मार्च 2023 में समाप्त तिमाही में नेट प्रॉफिट 40 फीसदी बढ़कर 105 रोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 75 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था. कंपनी का रेवेन्यू 75 फीसदी बढ़कर 2077 करोड़ रुपये हो गया, जो दिसंबर 2022 की तिमाही में 1185 करोड़ रुपये था. ट्रेंट ने शेयरधारकों को 220 फीसदी प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है.
RK Damani की 1.5% हिस्सेदारी
शेयर बाजार (Share Market) के दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी ने ट्रेंट लिमिटेड (Trent Ltd) में निवेश किया है. दमानी की इस कंपनी में कुल हिस्सेदारी 1.5 फीसदी (5,421,131 इक्विटी शेयर) है. यह शेयर उनके पोर्टफोलियो में लंबे समय से शामिल है. मार्च 2023 तिमाही में उन्होंने शेयरहोल्डिंग पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया था. ट्रेंट के होल्डिंग की वैल्यू 28 अप्रैल को वैल्यू 741.5करोड़ रुपये रही.
ट्रेंट लिमिटेड के जरिए टाटा ग्रुप रिटेल बिजनेस ऑपरेट करता है. ट्रेंट में 5 अलग-अलग फॉर्मेट में स्टोर ऑपरेट करता है. फैशन रिटेल में Westside, Zudio (value fashion retail) और Zara JV (premium fashion retail) हैं. वहीं, स्टार बाजार जेवी के जरिए ट्रेंट फूड, ग्रॉसरी और डेली जरूरत सेगमेंट में हाइपरमार्केट ऑपरेट करता है. वहीं, लैंडमार्क स्टोर कंपनी का फैमिली एंटरटेनमेंट फॉर्मेट है.
(डिस्क्लेमर: यहां निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:11 PM IST