Tata Group के ऑटो शेयर में 1 साल में बनेगा 30% मुनाफा! ब्रोकरेज बुलिश, स्टॉक झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में है शामिल
Tata Group Stock: नतीजों के बाद टाटा ग्रुप के ऑटो शेयर टाटा मोटर्स पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. इस साल अब तकशेयर करीब 64 फीसदी उछल चुका है.
Tata Group Stock
Tata Group Stock
Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) का शेयर शुक्रचार (3 नवंबर) को हरे निशान में बंद हुआ. दमदार जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद टाटा मोटर्स के स्टॉक में तेजी देखने को मिली. Q2 में कंपनी को 3764 करोड़ रुपये का फायदा हुआ. नतीजों के बाद टाटा ग्रुप के ऑटो शेयर टाटा मोटर्स पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. इस साल अब तक शेयर करीब 64 फीसदी उछल चुका है.
Tata Motors: ₹840 का भाव टच करेगा शेयर
ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) ने टाटा मोटर्स के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. 12 महीने के नजरिए से प्रति शेयर टारगेट प्राइस 840 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि दूसरी तिमाही दमदार रही है. मार्जिन आउटलुक बेहतर हुआ है. 3 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 646 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 30 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने टाटा ग्रुप के ऑटो शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 750 रुपये प्रति शेयर रखा है. सितंबर तिमाही में कंपनी ने दमदार मुनाफा दर्ज किया है. JLR/PV बिजनेस से दमदार ग्रोथ रही है.
CLSA ने टाटा मोटर्स पर 803 के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है. मॉर्गन स्टैनली ने 'ओवरवेट' की रेटिंग दी है. 711 के लक्ष्य रखा है. जेफरीज ने 800 के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है. नोमुरा ने खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. प्रति शेयर टारगेट 786 रखा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टाटा मोटर्स लंबे समय से झुनझुनवाला पोर्टफोलियो से शामिल है. रेखा झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में टाटा मोटर्स का शेयर (Tata Motor Share Price) शामिल है. टाटा ग्रुप कंपनी में राकेश झुनझुनवाला एंड एसोसिएट्स की हिस्सेदारी 1.6 फीसदी (53,256,000 इक्विटी शेयर) है. इसकी कुल वैल्यू 3,448.3 करोड़ रुपए है. टाटा मोटर्स का शेयर बीते 6 महीने में 35 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है.
Tata Motors: कैसे रहे Q2 नतीजे
टाटा मोटर्स को Q2 में 3764 करोड़ रुपए का फायदा हुआ था. एक साल पहले कंपनी को समान तिमाही में 944 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था. कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में 32% की बंपर तेजी रही और यह 105128 करोड़ रुपए रहा. टाटा मोटर्स का शेयर 637 रुपए (Tata Motors Share Price) पर बंद हुआ. कंपनी का कंसोलिडेटेड आधार पर रेवेन्यू 32.1 फीसदी के उछाल के साथ 105128 करोड़ रुपए रहा. EBITDA मार्जिन 400 बेसिस प्वांट्स सुधार के साथ 13.7 फीसदी रहा. EBIT मार्जिन 510 बेसिस प्वाइंट्स सुधार के साथ 7.5 फीसदी रहा. PBT यानी प्रॉफिट बिफोर टैक्स 6110 करोड़ रुपए रहा.
JLR यानी जगुआर एंड लैंड रोवर के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 30.4 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 6857 मिलियन पाउंड रहा. EBITDA में 430 बेसिस प्वाइंट्स की तेजी रही और यह 14.9 फीसदी रहा. EBIT में 630 बेसिस प्वाइंट्स की मजबूती आई और यह 7.3 फीसदी रहा. टाटा मोटर्स के कमर्शियल सेगमेंट के प्रदर्शन की बात करें तो रेवेन्यू 22.3 फीसदी उछाल के साथ 20087 करोड़ रुपए रहा. पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट के प्रदर्शन की बात करें तो रेवेन्यू में 3 फीसदी की गिरावट रही है और यह 12174 करोड़ रुपए रहा.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपेन एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:31 PM IST