50 से अधिक देशों को निर्यात करने वाली कंपनी का शेयर बनेगा तूफान, ₹825 तक जाएगा भाव
50 से अधिक देशों को निर्यात करने वाली कंपनी Surya Roshni के शेयर में खरीदने की सलाह है. चार्ट पर तेजी का संकेत मिला है जो शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए कमाई का शानदार मौका है.
Surya Roshni share analysis.
Surya Roshni share analysis.
शेयर बाजार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहा है. इंट्राडे में निफ्टी ने 26250 का नया लाइफ हाई बनाया है. इस तेजी के बाजार में अगले 3 महीने के लिहाज से डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने सूर्या रोशनी के शेयर मे खरीदने की सलाह दी है. यह कंपनी LED लाइट और फैन बनाती है. इसके अलावा स्टील पाइप्स और PVC पाइप्स भी बनाती है. 50 से अधिक देशों में इसके प्रोडक्ट्स का निर्यात किया जाता है. गुरुवार को केयर रेटिंग्स ने इसके आउटलुक को भी स्टेबल से अपग्रेड कर पॉजिटिव कर दिया है. यह शेयर 3 फीसदी की तेजी के साथ 720 रुपए (Surya Roshni Share Price) के स्तर पर बंद हुआ.
Surya Roshni Share Price Target
ब्रोकरेज ने SURYA ROSNI के शेयर में 713-685 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी है. निचले स्तर पर इस स्टॉक को ADD कर सकते हैं. पहला टारगेट 762 रुपए और दूसरा टारगेट 825 रुपए का दिया गया है. अगर शेयर में गिरावट आती है तो 668 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. यह टारगेट अगले 3 महीने के लिए है. 11 जनवरी को स्टॉक ने 841 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था. यह इसका ऑल टाइम हाई भी है.
Surya Roshni के शेयर में मिला है ब्रेकआउट
ब्रोकरेज ने कहा कि डेली टाइमफ्रेम पर स्टॉक ने ब्रेकआउट दिया है. विकली और डेली टाइमफ्रेम पर तेजी का संकेत मिल रहा है. इस स्टॉक में डबल टॉप पैटर्न बना है जो बुलिश ट्रेंड की तरफ इशारा कर रहा है. मोमेंटम इंडिकेटर्स जैसे MACD और RSI भी तेजी की तरफ इशारा कर रहा है. ऐसे में अपट्रेंड बने रहने की उम्मीद है. पिछले 5 कारोबारी सत्रों से लगातार शेयर में तेजी है. इस तेजी में यह 650 रुपए से बढ़कर 720 रुपए तक पहुंच है जो करीब 10% की तेजी है.
Surya Roshni Share Price History
TRENDING NOW
सूर्या रोशनी PVC पाइप्स, फैन्स, कंज्यूमर लाइटिंग, होम अप्लायंस और प्रोफेशनल लाइटिंग बनाती है. CARE रेटिंग्स ने लॉन्ग टर्म लोन को लेकर रेटिंग को स्टेबल से अपग्रेड कर पॉजिटिव कर दिया है. पिछले कुछ समय में स्टॉक ने दमदार प्रदर्शन किया है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 11 फीसदी, दो हफ्ते में 10 फीसदी, एक महीने में 6 फीसदी, तीन महीने में 17 फीसदी और छह महीने में 42 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस साल अब तक 10 फीसदी का निगेटिव रिजर्न दिया है. एक साल का रिटर्न 47 फीसदी और दो साल का रिटर्न 215 फीसदी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:26 PM IST