₹61 पर जाएगा यह Sugar Stock, आज 10% उछला; 3 महीने में ताबड़तोड़ रिटर्न
Sugar Stocks to BUY: सरकार चीनी के लिए MSP और इथेनॉल की कीमत बढ़ाने पर विचार कर रही है जिसके कारण शुगर स्टॉक्स में तेजी है. इस तेजी में Renuka Sugars के शेयर में कमाई का मौका बन रहा है.
Sugar Stocks to BUY: शुगर स्टॉक्स में जबरदस्त एक्शन देखा जा रहा है. दरअसल, फूड मिनिस्टर प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सरकार चीनी के लिए MSP और एथेनॉल की कीमत में बढ़ोतरी के बारे में विचार कर रही है. इसके कारण इस शुगर स्टॉक्स में ट्रैक्शन बना है. इस सेक्टर की कंपनी श्री रेणुका शुगर के शेयर में डोमेस्टिक ऐनालिस्ट HDFC सिक्योरिटीज ने अगले 2 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. यह शेयर शुक्रवार को 10 फीसदी की तेजी के साथ 53 रुपए (Renuka Sugars Share Price) के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
Renuka Sugars Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म ने 50.7 रुपए से 48.25 रुपए की बीच Shree Renuka Sugars के शेयर को खरीदने की सलाह दी है. अगले 2 महीने के लिहाज से पहला टारगेट 56 रुपए और दूसरा टारगेट 61 रुपए का बनता है. गिरावट आने पर 46.75 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. 28 सितंबर 2023 को स्टॉक ने 56.75 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था. 4 जून को स्टॉक ने 37 रुपए का 52 वीक्स लो बनाया था. जुलाई के महीने में इंट्राडे में स्टॉक ने 44 रुपए का लो, अगस्त के महीने में 44 रुपए का लो और सितंबर के महीने में 46 रुपए का लो बनाया था. ऐसे में डाउनसाइड रिस्क लिमिटेड है.
Renuka Sugars में बन रहा तेजी का ट्रेंड
Shree Renuka Sugars के टेक्निकल चार्ट पर गौर करें तो विकली टाइमफ्रेम पर स्टॉक ने अपट्रेंड दिखाया है. 51 रुपए के स्तर पर इंपोर्टेंट रेसिसटेंस था जिसे स्टॉक ने तोड़ दिया है. अपट्रेंड में वॉल्यूम का सपोर्ट मिल रहा है जो तेजी को बरकरार रखने में मदद रखेगा. ऐसे में लॉन्ग ट्रेडिंग इन्वेस्टर्स के लिए यहां कमाई का मौका बन रहा है. Shree Renuka Sugars एक स्मॉलकैप शुगर कंपनी है. इसके पास देश की सबसे बड़ी शुगर रिफाइनरी है. यह कंपनी शुगर, इथेनॉल और पावर सेक्टर में काम करती है. पूरे भारत में इसके 8 शुगर मिल्स हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:17 PM IST