इंट्राडे की हलचल एक्शन दिखाएंगे ये 10 शेयर, ट्रेडिंग के लिए तैयार कर लें स्टॉक लिस्ट
बाजार में खबरों वाले शेयर फोकस में रहेंगे. इन शेयरों में इंट्राडे में तगड़ी हलचल रहेगी. खबरों वाले शेयरों में जोमैटो, बजाज ऑटो, हैवेल्स, REC, भारत डायनमिक्स, महानगर गैस समेत अन्य शामिल हैं.
शेयर बाजार कमजोर ग्लोबल संकेतों से निगेटिव खुल सकता है. बाजार में खबरों वाले शेयर फोकस में रहेंगे. इन शेयरों में इंट्राडे में तगड़ी हलचल रहेगी. खबरों वाले शेयरों में जोमैटो, बजाज ऑटो, हैवेल्स, REC, भारत डायनमिक्स, महानगर गैस समेत अन्य शामिल हैं.
1.Zomato (LTP: 166.8)
Zomato में ब्लॉक डील संभव
Zomato में 17.64 Cr शेयरों की ब्लॉक डील संभव
Antfin Singapore ब्लॉक डील के जरिए हिस्सा बेच सकता है
ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस ~159.4/शेयर संभव
मौजूदा भाव से 4.4% के डिस्काउंट पर डील संभव
2.Samvardhan motherson ( LTP: 126)
TRENDING NOW
प्रमोटर सुमिटोमो वायरिंग बेचेगी करीब 30 करोड शेयर (4.5% हिस्सेदारी)
121-122 के भाव पर हो सकते है सौदे
JP मॉर्गन, ICICI सिक्युरिटीज डील के ब्रोकर
मौजूदा भाव से 4% डिस्काउंट पर सौदा संभव
3.JM Financials
कंपनी पर RBI की बड़ी कार्रवाई
शेयर, डिबेंचर्स के बदले कर्ज देने पर RBI की रोक
IPO के बदले में भी कर्ज देने पर RBI की रोक
बड़ी खामियों के चलते RBI ने प्रतिबंध लगाया
IPO फाइनेंसिंग, NCD सब्सक्रिप्शन में खामियां पाई गई
Jefferies on IIFL Finance (CMP: 478)
Double Downgrade to Hold from buy, Target cut to 435 from 765
4.Havells
नए वेंचर से प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में विस्तार की योजना
किचन, जुड़े एप्लीकेशन्स में कदम रखेगी
अगले 3 साल में टॉप-3 में शामिल होने का लक्ष्य (ऑपरेशन शुरू होने के)
मई 2024 में प्रोडक्ट को लॉन्च करने की योजना
5.ABFRL
Caladium Invt ने वारंट को शेयर में बदला
6.58 Cr वारंट को शेयर में बदला 1:1 equity में
6.MGL
CNG की कीमतों में 2.5 रुपये प्रति किलोग्राम की कटौती की
कटौती के बाद सीएनजी की नई कीमत 73.50 रुपये प्रति किलोग्राम
Citi on Mahanagar Gas (CMP: 1565)
Downgrade to Sell from Buy, Target cut to 1405 from 1480
7.Bharat dynamics
अंतरिम डिविडेंड भुगतान, शेयर विभाजन पर अब 21 मार्च को बैठक होगी
Note: पहले 15 मार्च को बैठक में विचार किया जाना था
8.Aavas Financiers
Promoter Sold around 12% stake yesterday
Amansa Holdings (non-promoter) Pvt Ltd bought 23.59 lakh (2.9%) shares at Rs 1370 per share
SBI MF bought 63 lakh (7.9%) shares at Rs 1370 per share
9.REC Ltd
तीसरे अंतरिम डिविडेंड प्रस्ताव पर 16 मार्च को विचार
CLSA on REC (CMP: 465)
Maintain Buy, Target raised to 560 from 510
10.Bajaj Auto
Buyback to Open
Period: 6th to 13th March
Price: 10000, Tender Offer
09:12 AM IST