विधानसभा चुनाव में BJP की जीत का बाजार में जश्न! इन 10 शेयरों में दिखेगा जोरदार एक्शन
Stocks to Watch: विधानसभा चुनाव में BJP की जीत से जोश देखने को मिल सकता है. साथ ही अन्य घरेलू और ग्लोबल संकेत भी पॉजिटिव हैं. इसमें चुनिंदा शेयर भी हैं, जोकि खबरों के दम पर एक्शन दिखाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.
Stocks to Watch: शेयर बाजार में सोमवार को तगड़ी तेजी देखने को मिल सकती है. विधानसभा चुनाव में BJP की जीत से जोश देखने को मिल सकता है. साथ ही अन्य घरेलू और ग्लोबल संकेत भी पॉजिटिव हैं. इसमें चुनिंदा शेयर भी हैं, जोकि खबरों के दम पर एक्शन दिखाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. इन शेयरों में Hindustan Zinc, Ask Auto, Brigade Ent, HUL, Alkem Labs, Granules, Tata Power, Siemens, CAMS, Hero Moto, Eicher Motors शामिल हैं.
1.Hero Moto / Eicher Motors
November Auto sales numbers
Hero Moto ~ Total Sales Up 26% YoY
नवरात्र और भाई दूज के बीच ३२-दिनों में रिकॉर्ड त्योहारी बिक्री हुई
Eicher Motor ~ Royal Enfield sales Up 13.4% YoY
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
2.CAMS
प्रमोटर Great Terrain Investment (affiliate of Warburg Pincus) की 8% या उससे ज्यादा हिस्सा बिक्री संभव
बेस इश्यू साइज: `1000 Cr और फ्लोर प्राइस:`2550/Sh (discount of 8.6% from CMP)
प्रमोटर Great Terrain Investment Ltd की अभी 19.87% हिस्सेदारी
3.Siemens
Siemens AG, Germany सीमेंस एनर्जी होल्डिंग BV से कंपनी की 18% (6.41 करोड़ शेयर) हिस्सेदारी खरीदेगी
Rs 2952.86/शेयर पर हिस्सा खरीदेगी (discount of 21% of CMP)
8 दिसंबर या उसके बाद हिस्सा खरीदेगी
4.Tata Power
Tata Power ने Bikaner-Neemrana ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट के अधिग्रहण के लिए बोली जीती
1544 करोड़ का अनुमानित खर्च और Build-Own Operate-Transfer (BOOT) बेसिस पर बनेगा
35 सालों के लिए कंपनी ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट को मेन्टेन करेगी
5.Granules
कंपनी को USFDA से Sildenafil के लिए ANDA अप्रूवल मिला
यह ड्रग pulmonary arterial Hypertension के इलाज़ में काम आती है
Sidenafil का current एनुअल US मार्किट 357.8 करोड़ का है
6.Alkem Labs
US FDA ने मांडवा स्थित कंपनी की API उत्पादन फैसिलिटी की जांच की
जांच के बाद फॉर्म 483 के साथ 3 आपत्तियां जारी हुई (no data integrity observation)
27 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच जांच हुई
7.HUL
ब्यूटी & पर्सनल केयर (BPC) डिवीज़न का 2 कारोबारों में ट्रांजीशन होगा
ब्यूटी & Wellbeing (B&W) और पर्सनल केयर (PC) में BPC कारोबार का ट्रांजीशन होगा
1 अप्रैल 2024 से बदलाव लागु
8.Brigade Ent
कंपनी ने बंगलुरु में “Brigade Sanctuary” नाम से रेजीडेंशियल प्रोजेक्ट लॉन्च किया
नए प्रोजेक्ट से `2,000 Cr आय होने की उम्मीद
9.Ask Auto
Weak Results
Profit Down 15.4%, Revenues Up 6.4%
Margins 9.4% v/s 11.3%
10.Hindustan Zinc
6 दिसंबर को बोर्ड बैठक में दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर विचार
09:10 AM IST