Stocks to Watch: इन 10 स्टॉक्स पर रखें नजर, इंट्राडे में बनेगा कमाई का मौका
Stocks to Watch: शेयर बाजार में मंथली एक्सपायरी के दिन जोरदार खरीदारी देखने को मिल सकता है. ग्लोबल संकेत अच्छे हैं. इसमें चुनिंदा शेयर भी फोकस में रहेंगे.
Stocks to Watch: शेयर बाजार में मंथली एक्सपायरी के दिन जोरदार खरीदारी देखने को मिल सकता है. ग्लोबल संकेत अच्छे हैं. इसमें चुनिंदा शेयर भी फोकस में रहेंगे, जोकि Alembic Pharma, Zomato, TATA chemicals, Metro Brands, Nykaa Fashion, Ultratech Cement, PCBL, Jupitar Wagon, Thomas Cook, Tata Motors, Federal bank, HAL, Cochin Shipyard हैं.
1.Defense/Shipyard Stocks in focus
आज DAC यानि रक्षा मंत्रालय की अहम बैठक
भारतीय नौसेना को मिलेगा एयरक्राफ्ट कैरियर शिप
कुल `25000 करोड़ की ऑर्डर वैल्यू संभव
थल सेना, वायु सेना को मिल सकते हैं 68+96 LUH
वायु सेना को मिल सकता है 97 MK-1 तेजस फाइटर जेट
2.Tata Motors / Federabl bank in focus
Big Day in terms of listing
Tata Tech, Fedbank financial and Gandhar Oil to list today
3.Thomas Cook
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
प्रमोटर, Fairbridge कैपिटल (मॉरीशस) OFS के जरिए शेयर बेच रहे है
3.20 cr (6.80%) equity शेयर बेचेंगे
OFS के लिए ~125/Sh का फ्लोर प्राइस तय
फ्लोर प्राइस मौजूदा भाव ~158/Sh से 21% डिस्काउंट पर तय
नॉन रिटेल निवेशकों के लिए 30 नवंबर को OFS खुलेगा
वहीं 1 december को रिटेल निवेशक भाग ले सकेंगे
4.Jupitar Wagon
कल 29 नवंबर से शुरू हुआ QIP
QIP फ्लोर प्राइस 331.34/Sh तय
CMP 339.15 से 2.3% डिस्काउंट
4 दिसंबर को बोर्ड बैठक में QIP के इशू प्राइस पर विचार
5.PCBL
कंपनी और Kinaltek के बिच करार
कंपनी और Kinaltek मिलकर JV बनायेगे
JV में कंपनी का 51% हिस्सेदारी और Kinaltek का 49% हिस्स्सेदारी
कंपनी JV में लगभग 134 cr ($1.60 cr) निवेश करेगी
भविष्य में नैनो सिलिकॉन बेस्ड उत्पाद के मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित करेंगे
फैसिलिटी स्थापित करने के लिए अतिरिक्त 234 cr ($2.80 cr) निवेश करेंगे
6.Ultratech Cement
कंपनी ने बर्नपुर सीमेंट के सीमेंट ग्राइंडिंग एसेट्स का अधिग्रहण किया
0.54 MTPA सीमेंट ग्राइंडिंग का अधिग्रहण किया
170 Cr में किया अधिग्रहण
इस अधिग्रहण से कंपनी का झारखण्ड में प्रवेश
7.Metro Brands/Nykaa Fashion
कैलिफ़ोर्निया की फुटवियर रिटेलर 'Foot Locker' ने मेट्रो ब्रांड्स और NYKAA के साथ किया करार
भारत में FOOT Locker के एक्सक्लूसिव स्टोर्स राइट(own & operate) मेट्रो ब्रांड्स के पास होगा
NYKAA 'Foot Locker की एक्सक्लूसिव ई-कॉमर्स पार्टनर होगी
8.Alembic Pharma
DSP MUTUAL FUND ने 0.02% हिस्सेदारी खरीदी
कुल 36276 शेयर खरीदे
हिस्सेदारी 4.99% से बढ़कर 5.08% हुआ
24 नवंबर को ओपन मार्केट के जरिए खरीदा
9.Zomato
Yesterday Alipay Singapore Holding (Alibaba Group) sold 29.60 crore shares
Many funds has brought shares which includes Morgan Stanley , Societe General, Govt of singapore , Goldman Sachs, Kotak Mahindra MF and many more
10.TATA chemicals
टाटा केमिकल्स ने सभी ग्रेड के लिए घरेलू सोडा ऐश की कीमतों में कटौती की
सोडा ऐश लाइट की कीमत में 1,000 रुपये प्रति टन की कटौती की
09:13 AM IST