बाजार की तेजी में इन 10 शेयरों पर जरूर रखें नजर, खबरों का दिखेगा असर, तैयार कर लें शेयरों की लिस्ट
Stocks to Watch Today: बाजार की मजबूती में खबरों वाले शेयर फोकस में रहेंगे. इन शेयरों में Avenue Supermart, Bharat Dynamics, Aarti Drugs, Jana SFB, RVNL समेत अन्य शामिल हैं.
Stocks to Watch Today: शेयर बाजार में गुरुवार को जोरदार एक्शन देखने को मिल सकती है. बाजार की मजबूती में खबरों वाले शेयर फोकस में रहेंगे. इन शेयरों में Avenue Supermart, Bharat Dynamics, Aarti Drugs, Jana SFB, RVNL समेत अन्य शामिल हैं.
1.Wockhardt
Zee बिज़नेस की एक्सक्लूसिव ख़बर पर मुहर
wockhardt का QIP खुला
फ्लोर प्राइस 544 प्रति इक्विटी शेयर
फाइनल इश्यू प्राइस के लिए बोर्ड मीटिंग 26 मार्च को होगी
इश्यू प्राइस 517 रुपए रहने की संभावना
सूत्रों के अनुसार कंपनी करीबन 550 करोड़ जुटा सकती है
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2.Zee ent
बॉम्बे हाईकोर्ट से डॉ सुभाष चंद्रा को मिली राहत
सेबी से समन के मामले में डॉ सुभाष चंद्रा को राहत
सेबी 3 हफ्ते तक समन पर कोई कार्रवाई नहीं करेगी
मामले पर हाईकोर्ट में अब अगली सुनवाई 10 अप्रैल को
3.Aditya Birla Sun Life AMC
ग्रीन शू ऑप्शन को जोड़के हिस्सा केवल 5.39% भरा
नॉन रिटेल का हिस्सा 1.3X भरा था
कुल OFS 1.2X भरा
Indicative Price Rs 453
4.TVS Motors
बोर्ड से शेयरधारकों बोनस के तौर पर Non-Convertible Redeemable प्रेफरेंशियल शेयर जारी करने को मंजूरी दी
4:1 रेश्यो से NCRPS शेयर जारी करेगी
5.RVNL
कंपनी SER HQ-Electrical/South Eastern Railway के Rs 167.28 cr के प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर घोषित
6.Jana SFB
इनकम टैक्स विभाग ने कंपनी की Rs 25 cr के टैक्स डिमांड को खारिज किया
Rs 25 cr के आर्डर को खारिज करने पर कंपनी IT Appellate tribunal में करेगी अपील
कंपनी को इनकम टैक्स विभाग से Rs 76.23 Cr का ऑर्डर (नोटिस) मिला था
FY 2014-15 के लिए नोटिस मिला था
कंपनी ने आर्डर के खिलाफ IT डिपार्टमेंट में की थी अपील
7.Aarti Drugs
Sarigam Plant को बंद करने के आर्डर को Gujarat Pollution Control Board ने वापस लिया
8.Bharat Dynamics
बोर्ड बैठक में डिविडेंड और शेयर विभाजन पर विचार
9.Avenue Supermart
CLSA on Avenue Supermarts
Iniatite Buy, Target 5107
10.Metal Stocks in focus
US Metal Index Up 2.2%
ALCOA Stocks price Up 5.6%
Dollar Index down to 103.2 v/s 104.1
Citi on NMDC
Maintain Sell, Target cut to 180 from 215
09:05 AM IST