1 मार्च को बाजार खुलते ही इन स्टॉक्स पर रखें नजर, इंट्राडे की हलचल में बनेगा ट्रेडिंग का मौका
बाजार को दमदार ग्लोबल संकेत और अच्छे GDP आंकड़ों का सपोर्ट मिल सकता है. बाजार की तेजी में चुनिंदा शेयर भी फोकस में रहने वाले हैं.
शेयर बाजार नई सीरीज के पहले दिन जोरदार तेजी दिखा सकता है. बाजार को दमदार ग्लोबल संकेत और अच्छे GDP आंकड़ों का सपोर्ट मिल सकता है. बाजार की तेजी में चुनिंदा शेयर भी फोकस में रहने वाले हैं. इन शेयरों में Auro Pharma, BIOCON, Suven Pharma, PayTM, Vedanta, Delta Corp समेत अन्य शामिल हैं.
1.Auro Pharma
Eugia SEZ के इंजेक्टेबल फैसिलिटी की USFDA ने की 19-29 फरवरी के बीच जांच
जांच के बाद फैसिलिटी को 7 आपत्तियां जारी
सब्सिडियरी Eugia Pharma Specialities ने अपनी यूनिट-III में टर्मिनली स्टरलाइज्ड उत्पाद लाइनों में उत्पादन फिर से शुरू किया
2.BIOCON
USFDA ने सब्सिडियरी Biocon Biologics के फैसिलिटी की जांच
फैसिलिटी की 20-28 फरवरी के बीच जांच की
फैसिलिटी को फॉर्म 483s के साथ 4 आपत्तियां जारी
सब्सिडियरी ने Janssen Biotech Inc., और Johnson & Johnson सेटलमेंट और लाइसेंसिग करार किया
3.Suven Pharma
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Suven Pharma और Cohance Lifesciences मर्ज होंगे
Cohance शेयरहोल्डर्स को 295 शेयरों के बदले Suven के 11 शेयर
12 से 15 महीने में ट्रांजैक्शन पूरा होगा
4.PayTM
PPBL के साथ कई समझौतों को रद्द किया
इंडिपेंडेंट फ्यूचर्स प्लान के चलते समझौतों को रद्द किया
PPBL:Paytm Payments Bank Limited
5.Vedanta
सुप्रीम कोर्ट ने वेदांता की याचिका खारिज की
तुतीकोरियन, तमिलनाडु कॉपर प्लांट दोबारा खोलने की याचिका थी
6.Delta Corp
Peninsula Land के साथ मिलकर नई सब्सिडियरी Delta Penland Private Limited का गठन किया
Delta Penland JV के जरिए रियल एस्टेट डेवलपमेंट कारोबार करेगी
7.MOIL
चुनिंदा मैंगनीज ओर की कीमत में 5% की बढ़ोतरी
8.Oil & Gas / Aviation / QSR Stocks in focus
क्रूड पेट्रोलियम पर विंड फॉल टैक्स को 3300 प्रति टन से बढ़कर 4600 प्रति टन किया
Diesel पर SAED पर टैक्स को 1.5 प्रति लीटर से घटाकर जीरो किया
OMCs ने बढ़ाए हवाई ईंधन के दाम में क़रीब रु 624.37/किलो लीटर की बढ़ोतरी
OMCs ने 19kg कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ाए
9.Pidilite in Focus
Management Changes
बोर्ड ने Mr. Sudhanshu Vats को MD नियुक्त किया
Mr. सुधांशु वत्स Deputy MD के पद पर काम कर रहे थे
बोर्ड ने Mr. Kavinder Singh को Executive Director और Joint MD नियुक्त किया
Mr. Kavinder Singh अभी Mahindra Holidays के MD और CEO पद पर काम कर रहे है
10.Important Bulk Deals
Jindal stainless
Promoter Group Virtuous Tradecorp bought 32.50 Lakh Shares (0.4%) at 647.10/Share
GPT Healthcare
Nomura Singapore Sold 4.53 Lakh Shares at 202.46/Share
09:12 AM IST