Stocks to Watch Today: बाजार में एक्शन दिखाने के लिए तैयार हैं ये 10 शेयर, तैयार कर लें लिस्ट
बाजार के प्रमुख इंडेक्स कमजोर शुरुआत कर सकते हैं. बाजार पर कमजोर ग्लोबल संकेतों का असर देखने को मिल सकती है. इसमें खबरों वाले शेयरों पर नजर रखें.
Stocks to Watch Today: शेयर बाजार में सोमवार को जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स कमजोर शुरुआत कर सकते हैं. बाजार पर कमजोर ग्लोबल संकेतों का असर देखने को मिल सकती है. इसमें खबरों वाले शेयरों पर नजर रखें.
1.Rooftop Solar Companies in Focus (TataPower, Waree Renewable, Borosil Renewable, Sterling & Wilson Renewable & Websol Energy)
रूफ टॉप सोलर को मिल रहा है बंपर रिस्पांस
बीस दिन में ही एक करोड़ से ज़्यादा ने रूफ टॉप सोलर के लिए इंटरेस्ट दिखाया
अभी तक 3.5 लाख से ज़्यादा एप्लीकेशन को प्रोसेस कर चुके है
TRENDING NOW
2.ONGC/RIL/Oil India/MRPL/Chennai Petro in Focus
सरकार ने क्रूड पेट्रोलियम पर विंडफॉल टैक्स 300/टन बढ़ाया
Rs. 4600/Tonne से बढ़ाकर Rs. 4900/Tonne किया
ATF, पेट्रोल, डीजल पर विंडफॉल टैक्स NIL रहेगा
16 मार्च से नई दरें लागू हुई
3.Adani Enterprises
US रिश्वत के खिलाफ गौतम अडानी और उसके ग्रुप पर जाँच कर रही है भारत में एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए रिश्वत के खिलाफ जाँच कर रही है
4. SCI In Focus
19th मार्च को Shipping Corporation of India Land and Assets के शेयर लिस्ट होंगे
स्टॉक ट्रेड 2 ट्रेड सेटलमेंट में 10 दिनों के लिए रहेगा
5.LUPIN
USFDA ने 1आपत्ति के साथ औरंगाबाद फैसिलिटी की जांच पूरी
6-15 मार्च के दौरान USFDA ने फैसिलिटी की जांच की
जल्द ही कंपनी आपत्ति का समाधान करेगी
6.Coforge
बोर्ड से QIP के जरिये `3200 करोड़ जुटाने के लिए मंजूरी मिली
7.BALRAMPUR CHINI
कंपनी ने अपनी PLA-बायोप्लास्टिक्स मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के लिए करार किया
टेक्नोलॉजी कंपनी Sulzer AG, अल्पाइन इंजीनियरिंग GmbH और Jacobs के करार किया
इस फैसिलिटी का लक्ष्य 75,000 टन सालाना बायोप्लास्टिक्स का उत्पादन करना है
8.The Anup Engineering
20 मार्च को बोनस शेयर जारी करने के लिए बोर्ड की बैठक होगी
कंपनी माबेल इंजीनियरिंग का पूरा 100% हिस्सा 33 करोड़ में खरीदेगी
9.HAL
कंपनी ने रक्षा मंत्रालय के साथ 25 Dornier एयरक्राफ्ट को अपग्रेड करने के लिए करार किया
एयरक्राफ्ट के Mild Life अपग्रेड के लिए करार किया
इस करार के लिए `2890 करोड़ के लागत
10.Order Wins in Railways
Ircon International
कंपनी को National Highways & Infrastructure Development Corporation Ltd से 630.6 करोड़ के रोड प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला
RailTel Corporation of India
कंपनी को बिहार एजुकेशनल प्रोजेक्ट काउंसिल से `131 करोड़ का वर्क ऑर्डर मिला
कंपनी को म्युनिसिपल कारपोरेशन ऑफ़ ग्रेटर मुंबई से `351 करोड़ का वर्क आर्डर मिला
09:13 AM IST