Q2 बिजनेस अपडेट, ब्रोकरेज रेटिंग और बड़े ऑर्डर मिलने के चलते एक्शन दिखाएंगे ये स्टॉक्स, नोट कर लें शेयरों की लिस्ट
Stocks to Watch: शेयर बाजार जोरदार एक्शन के लिए तैयार है. कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार पर कमजोर ग्लोबल संकेतों का असर रहेगा. इसमें चुनिंदा शेयरों में हलचल रहेगी.
Stocks to Watch: शेयर बाजार जोरदार एक्शन के लिए तैयार है. कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार पर कमजोर ग्लोबल संकेतों का असर रहेगा. इसमें चुनिंदा शेयरों में हलचल रहेगी, जो बड़े ऑर्डर मिलने, Q2 बिजनेस अपडेट और ब्रोकरेज अपडेट के चलते फोकस में हैं. इसमें TCS, MCX, ACE, BEML, Titan, Prestige Estate, Bank of Baroda, Metropolis, Jupiter Life Hospital, बड़े ऑर्डर मिलने वाले शेयर फोकस में रहेंगे.
1.TCS
11 अक्टूबर को बोर्ड बैठक में बायबैक के प्रस्ताव पर विचार करेगी
TRENDING NOW
2.MCX In Focus
ज़ी बिज़नेस की खबर पर मुहर
सेबी ने MCX के नए सॉफ्टवेयर पर रोक हटाई
3.ACE and BEML in Focus
चीन से इम्पोर्ट होने वाले व्हील लोडर पर एंटी डंपिंग ड्यूटी की सिफारिश
अगले 5 साल के लिए ड्यूटी 18.8% से 82.7% तक ड्यूटी लगानी की सिफारिश
4.Titan
जुलाई-सितंबर में रेवेन्यू ग्रोथ 20% रही (YoY)
ज्वेलरी सेगमेंट में 19% सेल्स ग्रोथ (YoY)
CLSA on Titan Co (CMP: 3310)
Maintain Outperform, Target raised to 3540 from 3270
Macquarie on Titan Co (CMP: 3310)
Maintain outperform, Target raised to 3600 from 3500
5.Prestige Estate
Q2 FY2 में सेल्स 102% बढ़कर Rs 7092.6 Cr v/s Rs 3511 cr(YoY)
Sales Volumes Up 50.3% YoY
average realization 29% बढ़कर Rs 10,369/sft (YoY)
6.Bank of Baroda
Total Deposit Up 14.63%
Domestic CASA deposit Up 4.43%
Total Advances Up 17.43%
Domestic Retail Advances up 22.5%
7.Metropolis
कोर बिजनेस रेवेन्यू 13% बढ़ा (YoY)
Operating leverage & product mix की वजह से ऑपरेटिंग मार्जिन में तिमाही-दर-तिमाही वृद्धि हुई
8.Liquor & Sugar Stocks in focus
Molasses पर GST 28% से घटाकर 5% किया
ENA (Extra Neutral Alcohol) GST से exempt हुआ
9.Jupiter Life Hospital
Profit Up 77.6% to Rs 54 cr
Margins 21.8% v/s 24.6%
Revenues Up 21.2% to Rs 243 cr
10.Order Wins
SOLAR INDUSTRIES INDIA
कंपनी को कोल इंडिया से 1853 करोड़ का ऑर्डर मिला
Rail Vikas Nigam
MMRCL से 5 प्रोजेक्ट के लिए 256.2 Cr का आर्डर मिला
H.G. Infra Engineering
Hybrid Annuity Mode (HAM) के तहत `997.11 Cr का ऑर्डर मिला
SHAKTI PUMPS
अजमेर विद्धुत नितरण निगम से 149.71 Cr का ऑर्डर मिला
09:12 AM IST