एक्शन दिखाने के लिए तैयार है ये 10 स्टॉक्स, इंट्राडे के लिए देखें नतीजों और खबरों वाले शेयरों की लिस्ट
Stocks to Watch: शेयर बाजार में कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते नरमी देखने को मिल सकती है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में खुल सकते हैं. क्योंकि ग्लोबल संकेत कमजोरी का असर घरेलू बाजार पर भी देखने को मिल सकता है.
Stocks to Watch: शेयर बाजार में कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते नरमी देखने को मिल सकती है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में खुल सकते हैं. क्योंकि ग्लोबल संकेत कमजोरी का असर घरेलू बाजार पर भी देखने को मिल सकता है. ऐसे बाजार में खबरों और सितंबर तिमाही के नतीजों वाले शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है. इन शेयरों में Mazagon Dock, Bajaj Electricals, Bajaj Finance, L&T Tech, Can Fin Homes, Syngene, ICICI Prudential, TATA ELXSI, Happiest Minds Tech, IRCTC, Zomato, Mazagon Dock शामिल हैं.
1. Bajaj Finance
Profit Up 28% to Rs 3551 cr (est 3604 cr)
Provisions Up 46% (YoY) and 8% (QoQ)
NIM 10.26% v/s 10.4%
Management Warns on NIMs
25 to 30 bps NIM compression will happen
Cost of funds to rise
Most Brokerages Raise Target
TRENDING NOW
2. L&T Tech
Revenue + Profit in line with Est
Margin 17.1% VS 17.2% (16.1% est)
Revenue growth guidance cut to 17.5-18.5% (earlier guidance: 20% plus)
Seeing longer decision cycles and macro-economic stress in various geographies
Most Brokerages Cut Targets
3. Can Fin Homes
NII Up 26% to Rs 317 cr (Est 296 cr)
Profit Up 11.6% to Rs 158 cr (Est 152 cr)
GNPA 0.76% v/s 0.63%
NNPA 0.43% v/s 0.34%
Provision Up 5.5X (YoY) and 5.3X (QoQ)
Company has provided for fraud case for 30 cr - hence Provision is higher
4.Syngene
Revenue up 18%, Profit up 14%
Exceptional loss of Rs.74cr
EX of exceptional item PAT up 20%
Guidance cut to mid-teens from high teens
Slowdown in US biotech funding to hurt performance
5.ICICI Prudential
New Business Premium Up 4.4% to Rs 4359 Cr Vs Rs 4175 Cr (Est: 5136 Cr)
VNB Dn 7% to Rs 577 Cr Vs Rs 621 Cr (Est: 640 Cr)
VNB Margin 28.8% Vs 31% (Est: 30.4%)
Most Brokerages Cut Targets
6.TATA ELXSI
REVENUE UP 3.7%, Profit up 6%
EBITDA 264 Cr Vs 251 UP 5%
MARGIN 29.9% Vs 29.5%
Q2 में ट्रांसपोर्टेशन ग्रोथ सालाना आधार पर 26.1% बढ़ा
Q2 में इंडस्ट्रियल डिजाइन रेवेन्यू 35% बढ़कर पहली बार ~100 Cr पहुंचा (YoY)
7.Happiest Minds Tech
Revenue UP 4%, Profit Flat
EBIT DOWN 9.3%
Margin 16.7% VS 19.2%
Revenue growth guidance cut to 12% on organic basis (earlier revenue growth guidance was 25% without distinction between organic and inorganic growth)
Retained EBITDA guidance of 22% to 24%
8. Bajaj Electricals
कंपनी को पावर ग्रिड से Rs 347 cr का आर्डर मिला
भदला, राजस्थान में 109 KM के 765kV नई ट्रांसमिशन लाइन के लिए कॉन्ट्रैक्ट
13 अक्टूबर को भी कंपनी को पावर ग्रिड से Rs 564 cr का आर्डर मिला था
9. IRCTC / Zomato
IRCTC ने जोमाटो के साथ किया टाई उप
IRCTC e - कैटरिंग पोर्टल के जरिये प्री-ऑर्डर फूड डिलीवरी और सप्लाई के लिए करार
पहले चरण में नई दिल्ली , प्रयागराज , कानपूर , लखनऊ और दिल्ली में सुविधा उपलब्ध होगी
10. Mazagon Dock
कंपनी ने डिफेंस मंत्रालय के एक्वीजीशन विंग के साथ करार किया
इंडियन कॉस्ट गार्ड के लिए Rs 310 cr में एक ट्रेनिंग शिप बनाने और डिलीवर करने के लिए किया करार
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:11 AM IST