मुनाफे में आई Zomato, ब्रोकरेज ने दिया बड़ा टारगेट; अनिल सिंघवी भी Bullish, कहा - जल्दबाजी में बेचे नहीं
सितंबर तिमाही में अच्छे रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज ने Zomato शेयर में खरीद की सलाह दी है और बड़ा टारगेट दिया है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी भी इस स्टॉक को लेकर सुपर बुलिश हैं और लंबी अवधि के लिए निवेशित रहने की सलाह दी है.
ऐप आधारित फूड एग्रीगेटर Zomato ने सितंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. लगातार दूसरी तिमाही में कंपनी फायदे में रही. अच्छे रिजल्ट के बाद यह शेयर 8.3 फीसदी की तेजी के साथ 116 रुपए पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने 120 रुपए का नया हाई भी बनाया. Q2 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज ने इस स्टॉक के लिए बड़ा टारगेट दिया है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी भी इस स्टॉक को लेकर सुपर बुलिश हैं और इसमें लंबी अवधि के लिए बने रहने की सलाह दी है.
Zomato Share Price Target
डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म Elara Capital ने इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है और 150 रुपए का टारगेट दिया है. इससे पहले अक्टूबर महीने में ब्रोकरेज का पुराना टारगेट 140 रुपए का था. उससे पहले सितंबर में 130 रुपए का टारगेट दिया गया था. नया टारगेट प्राइस वर्तमान स्तर से 28% ज्यादा है. जोमैटो शेयर के लिए ऑल टाइम हाई 170 रुपए का है.
🎯Zomato आ गई मुनाफे में...
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 3, 2023
जोमैटो पर पहले से BULLISH थे अनिल सिंघवी...#Zomato जल्दबाजी में बेचे नहीं... अब भी अगले 2 साल के लिए HOLD करें- अनिल सिंघवी#zomatostock #ZomatoQ2ReSults #ResultsOnZee #AnilSinghvi @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/FZvej9gDXf
फूड डिलिवरी और Blinkit का ग्रोथ हेल्दी रहा
ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि फूड डिलिवरी सेगमेंट में ग्रॉस ऑर्डर वैल्यु में सालाना आधार पर 20.3% का ग्रोथ दर्ज किया गया. यह अनुमान से बेहतर रहा. Zomato GOLD प्लान से इस वर्टिकल को फायदा हुआ है. ऐवरेज ऑर्डर वैल्यु फ्लैट रहा. ऐड रेवेन्यू और प्लैटफॉर्म फीस का फायदा मिल रहा है. Blinkit बिजनेस का ग्रोथ भी अनुमान के मुताबिक रहा. ग्रॉस ऑर्डर वैल्यु में 86.2% का ग्रोथ दर्ज किया गया. ऑर्डर में सालाना आधार पर 74% का उछाल दर्ज किया गया.
Zomato Q2 Results
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Q2 रिजल्ट की बात करें तो कंसोलिडेटेड आधार पर Q2 में 36 करोड़ रुपए का फायदा हुआ. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 251 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था. जून तिमाही में जोमैटो को 2 करोड़ का फायदा हुआ था. यह पहली दफा था जब कंपनी घाटे से मुनाफे में आई थी. Q2 में कंसोलिडेटेड इनकम 1661 करोड़ रुपए से बढ़कर 2848 करोड़ रुपए रही. कामकाजी घाटा यानी ऑपरेशनल लॉस सालाना आधार पर 312 करोड़ रुपए से घटकर 47 करोड़ रुपए रह गया है. अन्य इनकम 170 करोड़ रुपए से बढ़कर 212 करोड़ रुपए रहा.
अनिल सिंघवी Zomato पर सुपर बुलिश
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी भी इस स्टॉक को लेकर बुलिश हैं. उनका मानना है कि यह लंबी अवधि का स्टॉक है. इस कंपनी के अच्छे दिन की शुरुआत हुई है. वे Zomato के शेयर में तब से खरीदने की सलाह दे रहे हैं जब यह 50-60 रुपए के स्तर पर था. उनका मानना है कि लॉन्ग टर्म में यह 150 रुपए तक जाएगा. वैसे अगले कई सालों की कहानी बाकी है. जैसे-जैसे रिजल्ट आते जाएंगे, टारगेट प्राइस अपडेट होता जाएगा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:45 PM IST