Stocks to Buy: बाजार में लौटी चमक के साथ चमकाएं पोर्टफोलियो, एक्सपर्ट के पसंदीदा ये 2 स्टॉक्स कराएंगे मोटी कमाई- नोट कर लें TGT
विकास सेठी ने पहला शेयर बैंकिंग सेक्टर से इंडियन बैंक (Indian Bank Share Price) पर खरीदारी की राय दी है. चुंकि हाल में शेयर बाजार में काफी गिरावट देखने को मिली, जिसमें इंडियन बैंक का भी शेयर शामिल रहा.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच शुक्रवार को हल्की मजबूती देखने को मिल रही है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. बाजार की इस तेजी में अगर आप तगड़ी कमाई की सोच रहे हैं, तो सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट से 2 स्टॉक्स Indian Bank और D-link India पर खरीदारी की राय दी है. ये शेयर शॉर्ट टर्म में तगड़ी कमाई करा सकते हैं.
कैश मार्केट 2 स्टॉक्स कराएंगे मोटी कमाई
विकास सेठी ने पहला शेयर बैंकिंग सेक्टर से इंडियन बैंक (Indian Bank Share Price) पर खरीदारी की राय दी है. चुंकि हाल में शेयर बाजार में काफी गिरावट देखने को मिली, जिसमें इंडियन बैंक का भी शेयर शामिल रहा. शेयर फिलहाल 292 रुपए के भाव पर आसपास ट्रेड कर रहा है. उन्होंने कहा कि इंडियन बैंक का फंडामेंटल (Stocks to Buy) काफी दमदार है. दिसंबर तिमाही में बैंक के नतीजे भी काफी दमदार रहे.
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Indian Bank और D-link India को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 3, 2023
📺 #ZeeBusiness LIVE- https://t.co/oKRwODol74@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #AnilSinghvi pic.twitter.com/hY6OIAJcW6
Indian Bank पर ₹305 का टारगेट
उन्होंने बताया कि बैंकिंग सेक्टर में जो तेजी है वह आगे भी बरकरार रहने वाली है. ऐसे में इंडियन बैंक के शेयर पर खरीदारी की राय है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 305 रुपए का टारगेट और 285 रुपए का स्टॉप लॉस है.
नेटवर्किंग प्रोडकट्स बनाने वाली कंपनी पर खरीदारी की राय
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
विकास सेठी ने कैश मार्केट से दूसरा शेयर यह देश की दिग्गज नेटवर्किंग प्रोडक्ट्स (Stocks to Buy) बनाने वाली कंपनी है. कंपनी रॉउटर्स, स्विचेज, नेटवर्क सिक्योरिटी के प्रोडक्ट्स, ऑप्टिकल फाइबर के प्रोडक्ट्स बनाती है. उन्होंने बताया कि इस कंपनी का भारत में 30-40% मार्केट शेयर है. स्मार्ट होम में AI फेसिलिटी के लिए D Link India काम करती है.
दमदार फंडामेंटल वाली कंपनी D-Link
D-Link के फंडामेंटल भी काफी दमदार हैं. 19% RoC के साथ-साथ जीरो डेट कंपनी है. सितंबर तिमाही में कंपनी ने दमदार नतीजे पेश किए थे. इसमें कंपनी का मुनाफा 22 करोड़ रुपए रहा, जोकि पिछले साल की समान तिमाही में 12 करोड़ रुपए था. D Link India का शेयर (Stocks to Buy) वैल्युएशन के लिहाज से भी काफी सस्ता है.
सरकारी नीतियों का मिलेगा फायदा
सरकार का भी फोकस डिजिटाइजेशन पर है, जिसका फायदा कंपनी को मिलेगा. ऐसे में शेयर पर खरीदारी (Stocks to Buy) की राय है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 220 रुपए का टारगेट और स्टॉप लॉस 195 रुपए का है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:12 PM IST