कमजोर बाजार में खरीदें सॉलिड स्टॉक्स! पोर्टफोलियो की बढ़ेगी चमक, एक्सपर्ट को भी पसंद- जान लीजिए TGT
Stocks to Buy: अगर आप मुनाफा कमाने की सोच रहे हैं, तो एक्सपर्ट ने आपके लिए 2 सॉलिड पिक चुने हैं. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने Greaves Cotton और Quick Heal पर खरीदारी की राय दी है.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में बुधवार को लगातार दूसरे दिन बिकवाली है. इसकी वजह कमजोर ग्लोबल संकेत है. इसके चलते प्रमुख इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स कमजोरी के साथ ट्रेड कर रहे हैं. ऐसे बाजार में अगर आप मुनाफा कमाने की सोच रहे हैं, तो एक्सपर्ट ने आपके लिए 2 सॉलिड पिक चुने हैं. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने Greaves Cotton और Quick Heal पर खरीदारी की राय दी है. ये स्टॉक्स शॉर्ट टर्म में बंपर कमाई करा सकते हैं.
कंपनी के क्लाइंट लिस्ट में दिग्गज कंपनियां
विकास सेठी ने ग्रीव्स कॉटन (Greaves Cotton) पर खरीदारी की राय दी है. शेयर फिलहाल 139 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. यह ऑटो इंजन बनाने वाली कंपनी है. इसके अलावा फार्म इक्विपमेंट, पावर और माइनिंग-कंस्ट्रक्शन सेक्टर के लिए भी इंजन बनाती है. क्लाइंट लिस्ट में टाटा मोटर्स, M&M जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं.
सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 11, 2023
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Greaves Cotton और Quick Heal को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF pic.twitter.com/h5cc2xV03i
EV कारोबार में एंट्री लेगी कंपनी
Greaves Cotton के लिए अहम ट्रिगर इलेक्ट्रिक व्हीकल (EVs) में एंट्री है. कंपनी ने कुछ तिमाही पहले ही एंपीयर मोटर का अधिग्रहण किया है. कार्गो थ्री व्हीलर में देश की दिग्गज कंपनी है. आज के लिए सबसे ट्रिगर यह है कि Greaves Cotton 6 नए टू व्हीलर और थ्री व्हीलर के इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च कर रही है. इसमें एंपीयर प्राइमस नाम मॉडल लॉन्च होगा, जोकि गेमचेंजर साबित हो सकता है.
Greaves Cotton पर ₹155 का टारगेट
TRENDING NOW
कंपनी इलेक्ट्रिक पावर ट्रेन कारोबार में भी एंट्री करने जा रही है. Greaves Cotton के फंडामेंटल काफी दमदार हैं. सितंबर तिमाही में 699 करोड़ रुपए का रेवेन्यू था, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 373 करोड़ रुपए ही था. PAT भी 33 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल सितंबर तिमाही में 23 करोड़ रुपए का नुकसान था. FIIs और DIIs की भी करीब 12% हिस्सेदारी रखते हैं. ऐसे में शेयर पर खरीदारी की राय है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 155 रुपए का टारगेट और 130 रुपए का स्टॉप लॉस है.
Quick Heal पर खरीदारी की राय
विकास सेठी ने दूसरा पिक Quick Heal को चुना है. शेयर अभी 174 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. यह कंपनी एंटी-वायरस के लिए जानी जाती है. भारत के रिटेल साइबर सिक्योरिटी मार्केट का 34% मार्केट शेयर Quick Heal के पास है. मोबाइल की सिक्योरिटी कारोबार में भी कंपनी है. इसके अलावा देशभर में जबरदस्त डिस्ट्रिब्युशन नेटवर्क है, जोकि 22 शहरों में करीब 30 हजार हैं.
जीरो डेट वाली कंपनी पर खरीदारी की राय
Quick Heal की मौजूदगी भारत के बाहर भी है. कंपनी दुनिया के 47 देशों में मौजूद है. सितंबर तिमाही भी काफी अच्छी रही थी. जुलाई से सितंबर के दौरान कंपनी का प्रॉफिट 22 करोड़ रुपए का रहा, जो जून तिमाही में शून्य था. फंडामेंटल काफी अच्छे हैं. ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 32% और रिटर्न ऑन इक्विटी 14-15% है. जीरो डेट कंपनी है. डिविडेंड यील्ड भी काफी दमदार है. वैल्युएशन के लिहाज से भी शेयर काफी सस्ता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
सरकारी नीतियों का भी मिलेगा फायदा
इसके अलावा सरकार भी कंप्युटर हार्डवेयर को बूस्ट करने के लिए काम कर रही है. इसके तहत सरकार PLI स्कीम भी ला सकती है. ऐसे में इस सेक्टर से जुड़ी कंपनी को मिल सकता है. विकास सेठी Quick Heal पर खरीदारी की राय दी है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 190 रुपए का टारगेट और 165 रुपए का स्टॉप लॉस है.
04:05 PM IST