Stocks to Buy: शॉर्ट टर्म के लिए बेस्ट पिक्स! एक्सपर्ट ने चुने 2 दमदार स्टॉक्स, दी खरीदारी की राय-चेक कर लें TGT
Stocks to Buy: विकास सेठी ने DCW Limited पर खरीदारी की राय दी है. शेयर फिलहाल 50 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. DCW Limited मुख्य रूप से सोड़ा ऐश के कारोबार से जुड़ी हुई है.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन कमजोरी रही. इसकी कमजोर ग्लोबल संकेत रहे. बाजार के प्रमुख इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. ऐसे बाजार में अगर तगड़ी कमाई की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक्सपर्ट ने 2 दमदार पिक दिए हैं. ये स्टॉक्स शॉर्ट टर्म में पोर्टफोलियो चमका सकते हैं. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट से DCW Limited और EIH पर खरीदारी की राय दी है.
कैश मार्केट में 2 स्टॉक्स पसंद
विकास सेठी ने DCW Limited पर खरीदारी की राय दी है. शेयर फिलहाल 50 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. DCW Limited मुख्य रूप से सोड़ा ऐश के कारोबार से जुड़ी हुई है. इसके अलावा कंपनी कमोडिटी और स्पेश्यालिटी केमिकल भी बनाती है. CPVC कारोबार में कंपनी देश की टॉप कंपनियों में शुमार है. DCW 100 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट करती है. क्लाइंट लिस्ट में HUL, NALCO, FINOLEX, TNPL, ASTRAL जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं.
📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 6, 2023
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में DCW Limited और EIH को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #AnilSinghvi | #StockMarket
📺Zee Business LIVE - https://t.co/WnA9QuZ8r6 pic.twitter.com/OWX8MLwcWv
सस्ते वैल्युएशन वाले शेयर पर खरीदारी की राय
वैल्युएशन के लिहाज से भी शेयर काफी सस्ता है. कंपनी पर FIIs और DIIs भी बुलिश हैं. इनकी कंपनी में 8 फीसदी हिस्सेदारी है. वैल्युएशन के लिहाज से भी शेयर काफी सस्ता है. सितंबर तिमाही में 49 करोड़ रुपए का PAT था, जोकि सालभर पहले की समान अवधि में 19 करोड़ रुपए का था. शेयर पर मौजूदा स्तरों पर खरीदारी की राय है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 57 रुपए का टारगेट और 48 रुपए का स्टॉप लॉस है.
होटल सेक्टर का दमदार शेयर
TRENDING NOW
दूसरा शेयर होटल सेक्टर से चुना है, जिसमें शेयर का नाम EIH है. शेयर फिलहाल 167 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. ऑबेरॉय ग्रुप की कंपनी है, जिसमें 20 से ज्यादा ऑबेरॉय ब्रांड्स शामिल हैं. इसके अलावा TRIDENT का नाम भी शामिल है. कंपनी के 7 देशों में 15 लोकेशन पर 37 होटल्स हैं.
अच्छे तिमाही नतीजों की उम्मीद
INDIAN HOTESL के तिमाही नतीजे काफी दमदार रहे. कंपनी का मुनाफा 4 गुना से ज्यादा बढ़ा. विकास सेठी ने कहा कि इसी तरह होटल सेक्टर की अन्य कंपनियों के नतीजे दमदार रहने का अनुमान है. EIH के जबरदस्त ऑक्युपेंसी लेवल है. कंपनी पर FII और DII का भरोसा है, जिसमें निप्पॉन इंडिया, L&T शामिल हैं. इसके अलावा RIL की भी हिस्सेदारी 18.83% हिस्सेदारी रखते हैं. साथ ही ITC भी 13.69% हिस्सेदारी रखते हैं.
EIH पर शॉर्ट टर्म के लिए ₹185 का टारगेट
विकास सेठी ने कहा EIH के शेयर पर बुलिश हूं. वैल्युएशन और प्राइस के लिहाज से भी शेयर काफी स्टेबल दिख रहा है. ऐसे में शेयर पर खरीदारी की राय है. 10 फरवरी को Q3 नतीजे आएंगे. शेयर पर खरीदारी की राय है. शॉर्ट टर्म के लिए शेयर पर 185 रुपए का और स्टॉप लॉस 160 रुपए का है.
05:15 PM IST