Experts Stocks: शॉर्ट टर्म के लिए 2 सॉलिड शेयर, एक्सपर्ट को भी पंसद- जान लें टारगेट
Experts Stocks: विकास सेठी ने पहला शेयर वायदा बाजार से सिटी यूनियन बैंक के फरवरी फ्यूचर्स को खरीदने की सलाह है. शेयर का भाव 159 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. उन्होंने कहा कि RBI MPC में निगेटिव कुछ नहीं रहा.
Experts Stocks: शेयर बाजार में दो दिन बाद मजबूती दिखी. BSE का सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा की उछाल है. निफ्टी में भी करीब 150 अंकों की तेजी है. मजबूत बाजार में तगड़ी कमाई के लिए एक्सपर्ट ने 2 शेयरों पर खरीदारी की राय दी है. ये स्टॉक्स शॉर्ट टर्म में दमदार रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने City Union Bank Fut और Avt Natural Products पर खरीदारी की राय दी है.
CUB पर खरीदारी की राय
विकास सेठी ने पहला शेयर वायदा बाजार से सिटी यूनियन बैंक के फरवरी फ्यूचर्स को खरीदने की सलाह है. शेयर का भाव 159 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. उन्होंने कहा कि RBI MPC में निगेटिव कुछ नहीं रहा. इसके अलावा बैंकों के नतीजे भी दमदार रहे हैं. CITY UNION BANK के रिजल्ट्स भी शनिवार को आने वाले हैं. इससे पहले बैंक का प्रदर्शन सितंबर तिमाही में दमदार रही.
📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 8, 2023
जानिए विकास सेठी ने आज FnO में City Union Bank Fut और कैश मार्केट में Avt Natural Products को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?
📺 #ZeeBusiness LIVE👉https://t.co/o8Mlcv669C@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #AnilSinghvi pic.twitter.com/ytfxtcjt7f
बैंक के असेट क्वालिटी में जोरदार सुधार
TRENDING NOW
CUB का मुनाफा सितंबर तिमाही में 276 करोड़ रुपए रहा, जोकि जून तिमाही में 225 करोड़ रुपए रहा था. बैंक असेट क्वालिटी में भी सुधार देखने को मिला. ग्रॉस NPA और नेट NPA में गिरावट दर्ज की गई. रिटर्न ऑन असेट भी 1.23% रहा. बैंक का कासा रेश्यो भी अच्छा रहा. बैंक पर FIIs और DIIs काफी बुलिश है, जिनकी हिस्सेदारी 61.5% है. शेयर पर खरीदारी की राय है. शॉर्ट टर्म के लिए शेयर पर 170 रुपए का टारगेट और 155 रुपए का स्टॉप लॉस है.
प्लांट बेस्ड एक्सट्रैक्ट बनाने का है कारोबार
विकास सेठी ने कैश मार्केट से Avt Natural Products पर खरीदारी की राय दी है. उन्होंने कहा कि कंपनी का फंडामेंटल काफी दमदार है. यह कंपनी प्लांट बेस्ड एक्सट्रैक्ट बनाने का कारोबार करती है. इसमें कंपनी फूड, बेवरेज, एनिमल न्युट्रिशियन और न्युट्रास्युटिकल इंडस्ट्री के लिए नेचुरल इंग्रीडिएंट सॉल्युशंस प्रोवाइड कराती है. कंपनी के मुख्य प्रोडक्ट्स में वैल्यू एडेड टी, मेरिगोल्ड एक्सट्रैक्ट बनाती है.
दमदार शेयर कमाएगा मोटी कमाई
AVT Natural Products ग्लोबल फीट एडिटिव कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करके ग्लोबल न्युट्रिशियन मार्केट में एंट्री किया है. रिटर्न ऑन इक्विटी 20% और RoC 26% है. डेट इक्विटी रेश्यो भी बहुत कम 0.06 है. पिछले 3 साल का PAT CAGR 87% का रहा. सितंबर तिमाही में कंपनी का PAT 25 करोड़ रुपए रहा, जोकि सालभर पहले की समान अवधि में 14 करोड़ रुपए था. कंपनी में प्रोमोटर्स की 75% हिस्सेदारी है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 105 रुपए का टारगेट और स्टॉप लॉस 93 रुपए का है.
05:04 PM IST