ICICI Direct ने इस दिवाली Axis Bank, हैवल्स इंडिया, अपोलो टायर समेत इन 10 शेयरों में दी खरीदारी की सलाह, जानिए कितनी होगी कमाई
Stocks to buy: इस दिवाली के अवसर पर आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने एक्सिस बैंक, कोफोर्ज, सिटी यूनियन बैंक समेत 10 शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. जानिए इन शेयरों को कब खरीदना है और कब बेचना है.
Stocks to buy: इस समय शेयर बाजार पर मुख्य रूप से तीन फैक्टर बड़ा असर दिखा रहे हैं. पहला मामला जियो पॉलिटिकल सिचुएशन से संबंधित है. रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. इधर ताइवान के मामले पर अमेरिका और चीन में तनातनी चल रही है. महंगाई कई दशकों के रिकॉर्ड पर कायम है. इसके कारण दुनियाभर के सेंट्रल बैंक इंट्रेस्ट रेट में अग्रेसिव बढ़ोतरी कर रहे हैं, जिससे डॉलर और बॉन्ड यील्ड को मजबूती मिल रही है.
24 अक्टूबर को है दिवाली
फेस्टिव सीजन चल रहा है और 24 अक्टूबर को दिवाली का पर्व है. ICICI Direct ने इस दिवाली के 10 शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. ये शेयर ब्रोकरेज के मुहूर्त पिक हैं. अगली दिवाली तक इन स्टॉक्स में मोटी कमाई का मौका है. ब्रोकरेज ने इन सभी शेयरों के लिए टार्गेट प्राइस के अलावा बाइंग रेंज भी दिया है. अगर कोई शेयर अभी रेंज से बाहर है तो करेक्शन का इंतजार करें और सही समय पर खरीदारी करें. अगर धैर्य के साथ इन स्टॉक्स में सही समय पर खरीदारी करेंगे तो रिटर्न ज्यादा बेहतर मिलेगा.
Axis Bank के लिए टार्गेट प्राइस
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Axis Bank के लिए आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने 970 रुपए का टार्गेट प्राइस रखा है. इसे 780-815 के दायरे में खरीदने की सलाह है. आज यह शेयर 800 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.
City Union Bank के लिए टार्गेट प्राइस
City Union Bank के लिए टार्गेट प्राइस 215 रुपए का रखा गया है. खरीद का दायरा 170-185 रुपए के बीच है. आज यह शेयर 184 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इस साल अब तक इसमें 37 फीसदी का उछाल आया है.
Havells India के लिए टार्गेट प्राइस
Havells India के लिए टार्गेट प्राइस 1650 रुपए का रखा गया है. खरीद का दायरा 1220-1320 रुपए के बीच है. आज यह शेयर 1253 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इस साल इस शेयर में अब तक करीब 11 फीसदी की गिरावट आई है.
Container Corp के लिए टार्गेट प्राइस
Container Corp के लिए टार्गेट प्राइस 890 रुपया रखा गया है. खरीद का दायरा 685-715 रुपए के बीच है. आज यह शेयर 696 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.
Lauras Lab के लिए टार्गेट प्राइस
Lauras Lab के लिए टार्गेट प्राइस 675 रुपए का रखा गया है. खरीद का दायरा 485-510 रुपए के बीच है. आज यह शेयर 516 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. शेयरखान ने इसके लिए टार्गेट प्राइस 735 रुपए का रखा है.
Healthcare Global के लिए टार्गेट प्राइस
Healthcare Global Ent के लिए टार्गेट प्राइस 345 रुपए का रखा गया है. खरीद का दायरा 285-305 रुपए के बीच है. आज यह शेयर 298 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इस साल अब तक इस शेयर में 25 फीसदी का उछाल आया है.
Lemon Tree Hotels के लिए टार्गेट प्राइस
Lemon Tree Hotels के लिए टार्गेट प्राइस 110 रुपए का रखा गया है. इसके लिए प्राइस रेंज 78-88 रुपया है. आज यह शेयर 83.20 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इस साल अब तक इस शेयर में 79 फीसदी का उछाल आया है.
Coforge के लिए टार्गेट प्राइस
Coforge के लिए टार्गेट प्राइस 4375 रुपया है. प्राइस रेंज 3520-3680 रुपए के बीच में है. आज यह शेयर 3742 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इस साल इस शेयर में अब तक 37 फीसदी की गिरावट आई है.
Eicher Motors के लिए टार्गेट प्राइस
Eicher Motors के लिए टार्गेट प्राइस 4170 रुपया है. प्राइस रेंज 3300-3480 रुपए के बीच है. आज यह शेयर 3477 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इस साल अब तक इस शेयर में 35 फीसदी का उछाल आया है.
Apollo Tyres के लिए टार्गेट प्राइस
Apollo Tyres के लिए टार्गेट प्राइस 335 रुपए का रखा गया है. प्राइस रेंज 260-275 रुपए के बीच है. आज यह शेयर 271 रुपए के रेंज में है. इस साल अब तक इस शेयर में 24 फीसदी का उछाल आया है.
05:07 PM IST