3-12 महीने के लिए तगड़े मिडकैप स्टॉक्स; एक्सपर्ट को भी पसंद, करें खरीदारी होगी कमाई!
आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के सिद्धार्थ सेडानी ने कहा कि निवेशकों को लंबी अवधि के लिए KNR Constructions में निवेश करने की सलाह है.
शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेतों और विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली के बीच चुनिंदा शेयर फोकस में हैं. मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने इस तरह के सेंटीमेंट वाले बाजार में 3 मिडकैप स्टॉक्स पिक किए हैं. इन शेयरों में KNR Constructions, Kajaria Ceramics और KPIT Tech के नाम शामिल हैं. उन्होंने मिडकैप स्टॉक्स को 3 से 12 महीने के लिए पिक किया है.
लॉन्ग टर्म के लिए तगड़ा शेयर
आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के सिद्धार्थ सेडानी ने कहा कि निवेशकों को लंबी अवधि के लिए KNR Constructions में निवेश करने की सलाह है. शेयर पर 313 रुपए का लॉन्ग टर्म टारगेट है. शेयर 24 अगस्त को 265-270 रुपए के रेंज में कारोबार कर रहा है. कंपनी रोड और हाइवे बनाने का कारोबार से जुड़ी हुई है, जिसमें टॉप की कंपनियों में शामिल है.
सरकारी कैपेक्स का मिलेगा फायदा
KNR Constructions का ऑर्डरबुक करीब 8000 करोड़ रुपए का है. आगे अनुमान है कि मौजूदा साल में 4-5 हजार करोड़ रुपए के ऑर्डरबुक का है. इसकी वजह सरकार के कैपेक्स हैं. केंद्र सरकार ने इस साल बजट में 10 लाख करोड़ रुपए के कैपेक्स का ऐलान किया, जिसका फायदा कंपनी को भी मिलेगा. पिछले 3-4 साल में 16% की CAGR से ग्रोथ दर्ज की गई.
टाइल्स बनाने वाली कंपनी पर बुलिश
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
मार्केट एक्सपर्ट ने पोजीशनल पिक के लिए Kajaria Ceramics के शेयर को पसंद किया है. शेयर में निवेश की सलाह है. 6-9 महीने के लिए 1640 रुपए का अपसाइड टारगेट है. देश की दिग्गज टाइल्स मैन्युफैक्चरर है. इसकी कैपेसिटी 84 मिलियन वर्गफुट की है. जून तिमाही में दमदार प्रदर्शन देखने को मिला. इसमें मार्जिन 15.9 फीसदी के आसपास रहा. मुनाफा भी 16 फीसदी बढ़ा है.
कच्चे माल की कीमत घटने का मिलेगा फायदा
सिद्धार्थ सेडानी ने कहा कि कच्चे माल की कीमतों में आई नरमी का फायदा कंपनी को होगा. इसके चलते Kajaria Ceramics के मार्जिन में विस्तार देखने को मिलेगा. मैनेजमेंट ने अनुमान जताया है कि वॉल्युम 13-15 फीसदी तक बढ़ सकता है. सेल्स वॉल्यूम 13 फीसदी के CAGR से बढ़ने की उम्मीद है. सबसे बड़ी बात Kajaria Ceramics का कैपेक्स 250 करोड़ रुपए का है.
#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 24, 2023
शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के सिद्धार्थ सेडानी के 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- KPIT Technologies
Positional Term- Kajaria Ceramics
Long Term- Knr Constructions@AnilSinghvi_ @s_sedani05 #StockToBuy pic.twitter.com/bP1e0OTU0F
शॉर्ट टर्म के लिए जबरदस्त IT स्टॉक्स
एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए KPIT Tech के शेयर में खरीदारी की राय दी है. शेयर पर 1220 रुपए का अपसाइड टारगेट है. शेयर फिलहाल 1190 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. जून तिमाही में दमदार प्रदर्शन किया है, जिसमें आय में 60 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली.
मार्जिन में भी पॉजिटिव ग्रोथ दर्ज की गई. कुल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू 190 मिलियन डॉलर के पास पहुंच गई. डील विंस भी काफी अच्छी रही. पहली तिमाही में गाइडेंस भी अच्छा है. CC ग्रोथ 27-30% रहने का टारगेट है. मार्जिन भी 19-20 फीसदी के आसपास रह सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:53 PM IST