Stocks to buy: रियल एस्टेट में मांग शानदार, ICICI Direct ने रिजल्ट से पहले इन 5 स्टॉक्स में दी खरीदारी की सलाह
Stocks to buy: रियल एस्टेट में मांग अच्छी दिख रही है. इसके अलावा इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का भी काम हो रहा है. ऐसे में सितंबर तिमाही के नतीजे से पहले ICICI Direct ने इस सेक्टर की पांच कंपनियों में खरीदारी की सलाह दी है.
Stocks to buy: होम लोन पर इंट्रेस्ट रेट में बढ़ोतरी के बावजूद रियल स्टेट में मांग अच्छी है. इधर सरकार का इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर फोकस है जिससे इस सेक्टर को काफी फायदा मिल रहा है. रेजिडेंशियल सेल्स में मोमेंटम बने रहने का अनुमान है. एनारॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरी तिमाही में टॉप-7 शहरों में ग्रोथ 4 फीसदी रहा. रियल एस्टेट कंपनियों का ऑर्डर बुक अच्छा है. दूसरी तिमाही के रिजल्ट की शुरुआत हो चुकी है. इस बीच ICICI Direct ने पांच शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है.
The Phoenix Mills के लिए टार्गेट प्राइस
ब्रोकरेज ने बिल्डिंग मटीरियर सेगमेंट में The Phoenix Mills को चुना है जिसके लिए टार्गेट प्राइस 1630 रुपए का रखा गया है. बीते सप्ताह यह शेयर 1361 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इस साल इस शेयर में अब तक 38 फीसदी का उछाल आया है. आईसीआईसीआई सिक्यॉरिटीज ने इसके लिए टार्गेट प्राइस 1638 रुपए का रखा है.
Brigade Enterprises के लिए टार्गेट प्राइस
TRENDING NOW
लिस्ट में दूसरा नाम Brigade Enterprises का है जिसके लिए टार्गेट प्राइस 595 रुपए का रखा गया है. बीते सप्ताह यह शेयर 494 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. आईसीआईसीआई सिक्यॉरिटीज ने भी इसके लिए टार्गेट प्राइस 595 रुपए का रखा है.
KNR Constructions के लिए टार्गेट प्राइस
इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से KNR Constructions को सलेक्ट किया गया है जिसके लिए टार्गेट प्राइस 310 रुपए का है. बीते सप्ताह यह शेयर 221 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इस साल अब तक इस शेयर में 26 फीसदी की गिरावट आई है. शेयरखान के लिए इसके लिए टार्गेट प्राइस 333 रुपए का रखा है.
PNC Infratech के लिए टार्गेट प्राइस
इस सेगमेंट में दूसरा सलेक्शन PNC Infratech का है जिसके लिए टार्गेट प्राइस 350 रुपए का है. बीते सप्ताह यह शेयर 264 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. शेयरखान ने इसके लिए टार्गेट प्राइस 323 रुपए का रखा है.
HG Infra के लिए टार्गेट प्राइस
इस लिस्ट में तीसरा नाम HG Infra का है जिसके लिए टार्गेट प्राइस 765 रुपए का रखा गया है. बीते सप्ताह यह शेयर 561 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. यस सिक्यॉरिटीज ने इसके लिए टार्गेट प्राइस 837 रुपए का रखा है. सितंबर तिमाही में रेवेन्यू में सालाना आधार पर 15 फीसदी की तेजी का अनुमान है.
11:09 AM IST