Q2 रिजल्ट्स से पहले पोर्टफोलियो चमकाएगा ये स्टॉक! ब्रोकरेज ने कहा - शेयर छुएगा ₹1100 का लेवल, नोट कर लें स्ट्रैटेजी
Stocks to Buy: ब्रोकरेज भी निवेशकों के लिए दमदार शेयर पिक कर रहे. CLSA, Morgan Stanley और Nomura ने टेलीकॉम सेक्टर से बेहतरीन शेयर पिक किया है. नतीजों से पहले ब्रोकरेज ने भारती एयरटेल पर बुलिश रेटिंग दी है.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में इन दिनों जोरदार हलचल है. बाजार के एक्शन में कमाई का मौका भी बन रहा. चुंकि नतीजों का सीजन है, तो शेयर की चाल तिमाही प्रदर्शन और गाइडेंस पर निर्भर करता है. ऐसे में ब्रोकरेज भी निवेशकों के लिए दमदार शेयर पिक कर रहे. CLSA, Morgan Stanley और Nomura ने टेलीकॉम सेक्टर से बेहतरीन शेयर पिक किया है. नतीजों से पहले ब्रोकरेज ने भारती एयरटेल पर बुलिश रेटिंग दी है.
भारती एयरटेल पर ब्रोकरेज
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म ने भारती एयलटेल पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है. शेयर पर 1100 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. ब्रोकरेज ने ताजा रिपोर्ट में कहा कि दूसरी तिमाही में अफ्रीकी बिजनेस की आय और EBITDA अनुमान से बेहतर है. कैश फ्लो बढ़ना भी पॉजिटिव ट्रिगर है.
भारती एयरटेल की कुल आय और कामकाजी मुनाफा में अफ्रीकी कारोबार की हिस्सेदारी 30% है. Morgan Stanley ने टेलीकॉम स्टॉक पर ओवरवेट की रेटिंग बरकरार रखा है. शेयर पर 960 रुपए का टारगेट दिया है. साथ ही Nomura ने Bharti Airtel ने खरीदारी की राय दी है. शेयर पर 1025 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. BSE पर शेयर 30 अक्टूबर को 925.90 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
कैसे रहेंगे भारती एयरटेल के नतीजे?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल 31 अक्टूबर को नतीजे जारी करेगी. ज़ी बिजनेस की रिसर्च टीम के अनुमान के मुताबिक कंपनी की भारत से आय में 2.3% की बढ़त देखने को मिल सकता है. कुल सब्सक्राइबर में 1.5% की बढ़त के साथ 34.4 करोड़ संभव है. जबकि नाइजीरिया करेंसी डिवैलुएशन से अफ्रीकी कारोबार में 10% की गिरावट की आशंका है. हालांकि, प्रीमियमाइजेशन का बड़ा सपोर्ट मिल सकता है. 2G to 4G समेत मजबूत पोस्टपेड सब्सक्राइबर हैं. कंपनी के गैर-मोबाइल सेगमेंट में भी मजबूत ग्रोथ जारी रह सकती है.
Bharti Airtel (कंसो, QoQ) अनुमान
Q2FY24 Q1FY24 %QOQ
Rev 37800 CR VS 37440 CR, UP 1.0% (38000 est)
EBITDA 19700 CR VS 19599 CR, UP 0.5% (19800 est)
Margin 52.1% VS 52.3% (52.1% est)
PAT 2250 CR VS 1613 CR, UP 39.5% (2250 est)
Adj PAT 2250 CR VS 5029 CR, DOWN -55.3% (2250 est)
ARPU 203 VS 200 UP 1.5% (204 est)
08:24 AM IST