कूरियर सर्विस वाली इस कंपनी पर ब्रोकरेज का बड़ा टारगेट, स्टॉक में 7% का उछाल; जानें कहां तक पहुंचेगा भाव
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने कूरियर सर्विस कंपनी Blue Dart Express में BUY की सलाह दी है. आज इस स्टॉक में 7.2 फीसदी की बंपर तेजी आई है. जानिए ब्रोकरेज ने इसके लिए क्या टारगेट दिया है.
कूरियर सर्विस कंपनी Blue Dart Express में आज जबरदस्त एक्शन दिखा. 7.2 फीसदी की तेजी के साथ यह स्टॉक 7227 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इस स्टॉक को लेकर रेटिंग अपग्रेड किया है. ब्रोकरेज ने इस स्टॉक के लिए न्यूट्रल से रेटिंग अपग्रेड कर BUY की सलाह दी है. 8040 रुपए का टारगेट दिया गया है. आज के क्लोजिंग के मुकाबले यह 11 फीसदी से ज्यादा है. वहीं, 20 जून के क्लोजिंग के मुकाबले यह करीब 20 फीसदी ज्यादा है.
सस्ते जेट फ्यूल का मिलेगा फायदा
मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट में कहा गया है कि ATF यानी जेट फ्यूल की कीमत लगातार घट रही है. इसके कारण इस स्टॉक में खरीदारी का मौका बन रहा है. मार्च 2023 से ATF की कीमत करीब 22 फीसदी की गिरावट आई है. इसका फायदा कंपनी को मिल रहा है.
ब्लू डार्ट पर मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 21, 2023
क्यों ब्लू डार्ट पर ₹8040 का लक्ष्य?
मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट में क्या खास?@VarunDubey85 | #MotilalOswal | #BlueDart | #StockMarket
Zee Business LIVE 👉https://t.co/I2pfa8xB4i pic.twitter.com/DcZN9eRqCS
40% खर्च ATF
दरअसल, कूरियर सर्विस वाली इस कंपनी के खर्च का 40 फीसदी हिस्सा ATF होता है. ऐसे में इसके मार्जिन पर जेट फ्यूल का सीधा असर होता है. अब जब कीमत में गिरावट आई है तो जाहिर है कि मार्जिन में सुधार आएगा. कंपनी ने जेट फ्यूल की बढ़ती कीमत के कारण जनवरी 2023 में कूरियर सर्विस चार्ज में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. अब कीमत घटने के कारण मार्जिन को और मजबूती मिलेगी.
मार्जिन 3-4 फीसदी बढ़ने का अनुमान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
माना जा रहा है कि वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी छमाही में कंपनी का मार्जिन बढ़कर 13-14 फीसदी पर पहुंच सकता है. फिलहाल यह 10-11 फीसदी के करीब है. कंपनी अपना विस्तार टियर-2, टियर-3 शहरों में कर रही है. नए एयरक्रॉफ्ट ऑर्डर किए गए हैं. इसका फायदा भी कंपनी को होगा.
एक हफ्ते में 10% उछला यह स्टॉक
स्टॉक के प्रदर्शन की बात करें तो आज 7.2 फीसदी उछलकर यह 7227 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 9640 रुपए है, जबकि न्यूनतम स्तर 5631 रुपए है. यह स्टॉक ऊपरी स्तर से 30 फीसदी नीचे है. ऐसे में नए निवेशकों के लिए यह अच्छा मौका है. एक हफ्ते में इस शेयर में करीब 10 फीसदी और एक महीने में करीब 20 फीसदी की तेजी आई है. तीन साल का रिटर्न 258 फीसदी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:28 PM IST