₹700 के लेवल तक पहुंचेगा SBI का शेयर! Buy की सलाह, मजबूत बैलेंसशीट के दम पर बना ब्रोकरेज की पसंद
SBI Share Price: SBI के दमदार आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने Buy के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. स्टेट बैंक के शेयर में बीते एक साल में अब तक निवेशकों को करीब 30 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है.
SBI Share Price: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के स्टॉक्स पर मंगलवार (19 जून) को दबाव देखने को मिला है. SBI ने हाल में FY23 की सालाना रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक की बैलेंस शीट मजबूत है. बैंक की एसेट क्वॉलिटी बेहतर स्थिति में है. नेट NPA दो दशक में सबसे कम है. रिटर्न ऑन एसेट (RoA) और रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) की बात करें, तो यह लॉन्ग टर्म एवरेज के पार है. ऐसे में बैंक के दमदार आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने SBI के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. स्टेट बैंक के शेयर में बीते एक साल में अब तक निवेशकों को करीब 30 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है.
SBI: ₹700 के लेवल टच करेगा शेयर
मोतीलाल ओसवाल ने SBI पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 700 रुपये रखा है. 19 जून 2023 को शेयर का भाव 569 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से आगे स्टॉक में आगे करीब 23 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. सरकारी बैंक का BSE पर मार्केट कैप 5,04,731 करोड़ रुपये रहा. बीते 5 साल का ट्रैक देखें, तो यह शेयर निवेशकों के पैसे डबल कर चुका है.
SBI: क्या है ब्रोकरेज की राय
मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि SBI की बैलेंस शीट काफी मजबूत है. RoA/RoE लॉन्ग टर्म एवरेज से आगे हैं. नई तकनीक ग्रोथ को बूस्ट दे रही है. वहीं बैंक का नेट एनपीए दो दशक में सबसे कम है. बैंक की FY23 सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक का फोकर लोन बुक को दमदार बनाए रखने है. बैंक का बैड लोन लगातार धीरे-धीरे कम हो रहा है. PCR में सुधार है और FY23 में लोन ग्रोथ 17 फीसदी है. वित्त वर्ष 22 में कॉर्पोरेट सेगमेंट में PBT (प्रॉफिट बिफोर टैक्स) में 5 गुना ग्रोथ दिखाने के बाद रिटेल सेगमेंट ने PBT में 2.5 गुना की छलांग दर्ज की. FY20-23 के दौरान एसबीआई का 51 फीसदी का अर्निंग्स CAGR रहा. इसके चलते FY23 में 50,000 करोड़ से ज्यादा का मुनाफा रहा.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
रिपोर्ट के मुताबिक, डिजिटल फ्रंट पर देखें तो YONO नए रिकॉर्ड बना रहा है. योनो के 14.3 करोड़ डाउनलोड और करीब 6 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर हैं. औसतन रोज 1.03 करोड़ लॉग-इन योनो पर हो रहे हैं. एसबीआई ने FY23 में 24,300 करोड़ के 13.9 लाख डिजिटल लोन को मंजूरी दी और योनो के जरिए 64 फीसदी सेविंग्स अकांउट खोले. एसेट क्वालिटी में आगे भी सुधार की उम्मीद है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइहजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:24 PM IST