HDFC Bank में क्यों निवेश का अच्छा मौका? Motilal Oswal की BUY रेटिंग, 24% उछल सकता है स्टॉक
HDFC Bank Share Price: बेहतर ग्रोथ आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने HDFC Bank को इन्वेस्टमेंट आइडिया में शामिल किया है और खरीदारी की सलाह दी है. इस साल अब तक शेयर करीब-करीब फ्लैट रहा है.
(Representational)
(Representational)
HDFC Bank Share Price: HDFC बैंक और HDFC का मर्जर आगे बढ़ रहा है. हाल ही में NCLT से भी इन दोनों कंपनियों के मर्जर की मंजूरी मिल गई. माना जा रहा है कि दोनों कंपनियों का मर्जर जुलाई 2023 तक पूरा हो जाएगा. इस मर्जर के बाद HDFC बैंक को अपना कस्टमर बेस बढ़ाने में फायदा होगा. इससे प्राइवेट बैंक के शेयरों में आगे अच्छा अपसाइड देखने को मिल सकता है. बेहतर ग्रोथ आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने HDFC Bank को इन्वेस्टमेंट आइडिया में शामिल किया है और खरीदारी की सलाह दी है. इस साल अब तक शेयर करीब-करीब फ्लैट रहा है.
HDFC Bank: 1930 का टारगेट
मोतीलाल ओसवाल ने HDFC Bank बैंक पर 1930 के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. 20 मार्च 2023 को शेयर का भाव 1561 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से आगे शेयर में करीब 24 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. मंगलवार (21 मार्च) के कारोबार सत्र में प्राइवेट बैंक शेयर में आधा फीसदी से ज्यादा की तेजी है.
HDFC Bank: क्या है मोतीलाल ओसवाल की राय
मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) से HDFC और HDFC Bank के मर्जर को मंजूरी मिल गई है. यह मर्जर जुलाई 2023 तक पूरा हो सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि HDFC के करीब 70 फीसदी कस्टमर, जो HDFC Bank के ग्राहक नहीं है, उनसे बैंक को ग्रोथ करने का अच्छा मौका मिलेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज का मानना है कि यह मर्जर एचडीएफसी बैंक के लिए ज्यादा डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो तैयार करने का मौका मिलेगा. साथ ही साइक्लिक बिजनेस सेगमेंट्स पर निर्भरता कम होगी. कुल मिलाकर देखें, तो बैंक मर्जर बैलेंस शीट पर चार से पाच साल में अपनी बैलेंस शीट दोगुनी कर सकता है.
मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि HDFC Bank की मजबूती लोन ग्रोथ, स्टेबल एसेट क्वालिटी, मार्जिन्स में रिवाइवल और मर्जर के ओवरहैंग के आसान होने से शेयर को सपोर्ट मिलेगा. FY22-25 के दौरान बैंक का नेट प्रॉफिट 19% CAGR रह सकता है. इसमें FY25 के दौरान 2.0%/17.7% का RoA/RoE होगा.
जून 2023 कर प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद
HDFC Bank में HDFC Ltd का मर्जर अगले साल जून तक प्रभावी होने की उम्मीद है. हालांकि इससे पहले बीते साल अक्टूबर महीने में NCLT ने इस मर्जर के प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिए शेयरहोल्डर्स की बैठक बुलाने की अनुमति दे दी है. इसके अलावा, एचडीएफसी लिमिटेड को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Securities and Exchange Board of India- SEBI) से पूर्ण-स्वामित्व वाली अनुषंगी इकाई एचडीएफसी प्रॉपर्टी वेंचर्स लिमिटेड (एचपीवीएल) का एचडीएफसी बैंक को ट्रांसफर करने की भी मंजूरी मिल गई थी. मर्जर के बाद बनने वाली नई कंपनी के पास सम्मिलित रूप से करीब 18 लाख करोड़ रुपये की एसेट्स होंगी. अगले वित्त वर्ष की दूसरी या तीसरी तिमाही तक इस सौदे के पूरा होने की संभावना है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:12 PM IST