₹95 तक जाएगा ये PSU बैंक स्टॉक, Q4 नतीजों के दम पर ब्रोकरेज बुलिश; 1 साल में डबल कर चुका है पैसा
Stocks to Buy: ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर बुलिश है. ब्रोकरेज के मुताबिक, बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार देखा गया. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने वित्त वर्ष 2023 के लिए 3 रुपये प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
(Representational)
(Representational)
Stocks to Buy: सरकारी क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) के स्टॉक में मंगलवार (9 मई) को शुरुआती कारोबार के दौरान दबाव देखा गया. बैंक ने हाल में मार्च तिमाही (Q4FY23) के नतीजे जारी किए. बैंक का मुनाफा 93 फीसदी उछला है. ब्याज से बैंक की आमदनी में करीब 22 फीसदी (YoY) का उछाल है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर बुलिश है. ब्रोकरेज के मुताबिक, बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार देखा गया. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने वित्त वर्ष 2023 के लिए 3 रुपये प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड का भी ऐलान किया है. बीते एक साल में यह शेयर निवेशकों की करीब 100 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दे चुका है.
Union Bank of India: 95 का टारगेट
मोतीलाल ओसवाल ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 95 रुपये रखा है. 8 मई 2023 को शेयर का भाव 74 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से शेयर 28-29 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है. बीते एक साल में शेयर का रिटर्न देखें, तो यह करीब 106 फीसदी उछल चुका है. इस साल अब तक शेयर का 10 फीसदी टूट चुका है.
मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 93 फीसदी उछला है. अन्य इनकम से 62 फीसदी की ग्रोथ से प्रॉफिट को सपोर्ट मिला है. ब्याज से इनकम (NII) तिमाही आधार पर घटा है. इसमें मार्जिन्स 0.23 फीसदी (QoQ) कम हुआ है. बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार है. GNPA/NNPA रेश्यो सुधरकर 7.5%/1.7% पर आ गया है. रिस्ट्रक्चर्ड बुक मार्च 2023 तिमाही में घटकर 2./ फीसदी रह गई. 3QFY23 में यह 2.38 फीसदी थी. बावजूद इसके यह बड़े बैंकों के मुकाबले ज्यादा है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ब्रोकरेज का कहना है कि मार्जिन्स में नरमी के चलते NII अनुमान से कमजोर रहा. हालांकि, राइट-ऑफ अकाउंट्स से बेहतर रिकवरी से अर्निंग्स को सपोर्ट मिला है. FY25 तक 0.9 फीसदी रिटर्न आन एसेट्स (RoA) और 15.7 फीसदी रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) का अनुमान है. स्टॉक पर खरीदारी की सलाह है.
Union Bank of India: कैसे रहे Q4 नतीजे
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का जनवरी-मार्च 2023 तिमाही में कंसॉलिडेटेड मुनाफा 93.3 फीसदी उछलकर 2,782 करोड़ रुपये हो गया. बैंक की ब्याज से नेट इनकम 21.9 फीसदी बढ़कर 8,251 करोड़ रुपये हो गया. मार्च 2023 तिमाही के दौरान नॉन इंटरेस्ट इनकम भी 62.48 फीसदी (YoY) बढ़कर 5,269 करोड़ हो गया. बैंक ने निवेशकों को वित्त वर्ष 2023 के दौरान 3 रुपये प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है. स्टॉक की फेस वैल्यू 10 रुपये है. इस तरह निवेशकों को 30 फीसदी प्रति इक्विटी डिविडेंड से इनकम होगी.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:12 PM IST